Samsung Galaxy S23 Ultra: सैमसंग के सबसे प्रिमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा (Galaxy S23 Ultra) में को इस महीने की शुरूआत में लॉन्च किया है और इसमें कंपनी ने बेहतर फोटोग्राफी के लिए 200 मेगापिक्सल का 100X जूम के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है। अब इस फोन में एक दिक्कत देखने को मिल रही है। इस परेशानी को लेकर यूजर ने शिकायत की है। बता दें कि गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा फोन को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ने इसके कैमरा में आ रही स्टेब्लाइजेशन की दिक्कत के बारे में बताया है। तो आइये पढ़िये इस बारे में पूरी ख़बर।
ये भी पढ़ें: 200MP कैमरे और 100X Zooming के Samsung Galaxy S23 Ultra से करें गजब की फोटोग्राफी, मिलते हैं ये खास फीचर्स
इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यूजर्स को
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन में कई फ्लैगशिप फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पावरफुल प्रोसेसर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स को इसमें दिये गए कैमरा से ली गई फोटों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने इस स्मार्टफोन के कैमरा से तस्वीर खींची और इन तस्वीरों स्टेब्लाइजेशन का बग देखा जिसके बाद कई यूजर्स ने इसको लेकर रिपोर्ट भी की हैं। इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा में OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर के साथ आता है।
Samsung Galaxy S23 Ultra में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है के साथ पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 (4 एनएम) प्रोसेसर आता है। फोन की सभी डिटेल्स नीचे दिए गए हैं।
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm) |
OS | Android 13, One UI 5.1 |
DISPLAY | 6.8 inches, Dynamic AMOLED 2X, 120Hz, HDR10+, 1200 nits (HBM), 1750 nits (peak) |
MAIN CAMERA Quad 200 | MP, f/1.7, 24mm (wide), 1/1.3″, 0.6µm, multi-directional PDAF, Laser AF, OIS 10 MP, f/4.9, 230mm (periscope telephoto), 1/3.52″, 1.12µm, Dual Pixel PDAF, OIS, 10x optical zoom 10 MP, f/2.4, 70mm (telephoto), 1/3.52″, 1.12µm, Dual Pixel PDAF, OIS, 3x optical zoom 12 MP, f/2.2, 13mm, 120˚ (ultrawide) |
SELFIE CAMERA Single | 12 MP, f/2.2, 26mm (wide) |
BATTERY | Li-Ion 5000 mAh, non-removable |
Charging | 45W wired, PD3.0, 65% in 30 min (advertised) 15W wireless (Qi/PMA) 4.5W reverse wireless |
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 124999 रुपये हैं तो वहीं इसके 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 134999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका 12GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट को आप 154999 मे खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन फैंटम ब्लैक, क्रीम और ग्रीन में बिक्री के लिए लॉन्च किया है।
ये भी पढ़ें: OLA जल्द ही इकोनॉमिकल ELECTRIC BIKES लॉन्च कर भारतीय बाजार में मचाएगी धूम, कीमत जान रह जाएंगे हैरान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।