Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग हर साल अपनी सीरिज को पेश करता है। जिसमें वह एक से बढ़कर एक मॉडल को लॉन्च करता है। इस साल फरवरी के महीने में सैमसंग की तरफ से Samsung Galaxy S23 Series को पेश किया गया था। जिसमें कई बेहतरीन मॉडल्स उतारे गए थे। ऐसे में एक बार फिर से दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने कमर कस ली है और Samsung Galaxy S24 Series को नई खासियत के साथ लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है। इस सीरिज में Galaxy S24, Galaxy S23+ और Galaxy S24 Ultra जैसे स्मार्टफोन्स मिल सकते हैं।
Samsung Galaxy S24 Series में क्या मिल सकता है एप्पल वाला लुक
फिलहाल कंपनी की तरफ से तो इसे लेकर कोई भी दावा नहीं किया गया है लेकिन इसको लेकर अकसर लीक खबरें सामने आती रहती हैं। एक ऐसी ही खबर सामने आयी है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि, Samsung Galaxy S24 Series के कुछ मॉडल्स में एप्पल के फोन जैसा लुक मिल सकता है। टिप्स्टर Ice Universe की तरफ से ये दावा किया गयाहै।एक्स पर लिखते हुए उन्होंने बताया है कि, Galaxy S24 और Galaxy S24+ में वर्टिकल फ्रेम डिजाइन मिल सकता है जो कि, आईफोन की तरह होगा। ने अपने पोस्ट के साथ Ice Universe ने पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। जिसमें आईफोन के डिजाइन जैसा फोन दिख रहा है। जिसको देखकर यूजर्स के दिमाग में अलग-अलग तरह के सवाल आ रहे हैं।
Samsung की क्या है तैयारी
Samsung कंपनी की तरफ से फिलहाल अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी लॉन्चिग , सीरिज, फीचर के साथ-साथ कीमत को लेकर नहीं की गई है। अभी सिर्फ लीक खबरें चल रही हैं। जिनकी डीएनपी कोई भी पुष्टि नहीं करता है। अगर वाकई में सैमसंग अपनी इस सीरिज को एप्पल के डिजाइन के साथ उतारता है तो ये काफी अलग साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: मार्केट में तहलका मचाने इस दिन आ रहा है Redmi 12, कीमत से लेकर शानदार फीचर्स तक देखें सबकुछ