Home टेक अरे वाह! लॉन्च होने से पहले ही Samsung Galaxy S24 Series ने...

अरे वाह! लॉन्च होने से पहले ही Samsung Galaxy S24 Series ने जीता यूजर्स का दिल, देखें नई लीक अपडेट

Samsung Galaxy S24 Series को लेकर नई अपडेट सामने आयी है। जिसे जानने के बाद यूजर्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

0

Samsung Galaxy S24 Series: दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी चेक कंपनी में शुमार सैमसंग बहुत जल्द अपनी बेहद बेहतरीन Samsung Galaxy S24 Series को लेकर रही है। जिसमें Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy Samsung S24+ और Samsung Galaxy S24 Ultra जैसे तीन मॉडल्स लॉन्च हो सकते हैं। Samsung Galaxy S23 Series की सक्सेस के बाद इसे मार्केट में पेश किया जाएगा।

Samsung Galaxy S24 Series को लेकर आयी नई अपडेट

इस खास सीरिज को लेकर कंपनी ने तो किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर इसके फीचर्स लीक गहो गए हैं। जिनसे संभावित फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सकता है। अब इसके कलर्स को लेकर जानकारी सामने आयी है। ये सीरिज Black, grey, violet and yellow कलर मे पेश हो सकती है।

आईफोन 15 की तरह मिल सकती है टाइटेनियम बॉडी


सैमसंग हर सल अपनी Galaxy Event को पेश करती है। खबरें चल रही हैं, कि अगले साल इसी इवेंट में इसे लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग अपने इस नए फोन में टाइटेनियम फ्रेम भी दे सकता है। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि, एप्पल के आईफोन 15 में टाइटेनियम बॉडी दी गई है। इसी को देखते हुए सैमसंग इसमे टाइटेनियम फ्रेम दे सकता है। इसके कैमरे को लेकर भी खबर सामने आयी है। जिसमें लीक खबरों को आधार बनाकर दावा किया जा रहा है कि, इस फोन के कैमरे में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ,टेलिस्कोप कैमरा में 100x डिजिटल जूम मिल सकता है।

Samsung Galaxy S24 Series के संभावित फीचर्स

फीचरSamsung Galaxy S24 Series
प्रोसेसरExynos 2400 और स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिल सकता है।
स्टोरेज12GB/ 16GB की रैम/ 256GB और 512GB की स्टोरेज मिल सकती है, इसके साथ ही 1TB या 2TB की स्टोरेज भी मिल सकती है।
डिस्प्लेQHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।
बैटरी5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
फास्ट चार्जर45W का फास्ट मिल सकता है।
कैमरा50MP प्राइमरी कैमरे, 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 10MP टेलीफोटो कैमरा , 200MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 10MP टेलीफोटो कैमरा और 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 50MP टेलीफोटो कैमरा मिलने की इम्मीद है। इन तीनों मॉडल्स में इस तरह के कैमरे हो सकते हैं।

आपको बता दें, फिलहाल इस सीरिज को लेकर कोई भी जानकारी तो सामने आधिकारिक रुप से नहीं आ सकी है। लेकिन इसके लीक फीचर्स काफी चर्चा में बने हुए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version