Home टेक Samsung Galaxy S25 Ultra: जबरदस्त चिपसेट, पावरफुल बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन से...

Samsung Galaxy S25 Ultra: जबरदस्त चिपसेट, पावरफुल बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन से होगा धमाका, लीक्स में हुआ खुलासा

Samsung Galaxy S25 Ultra: अपकमिंग फ्लैगशिप फोन सीरीज में एडवांस एआई फीचर्स की सुविधा मिलेगी। साथ ही कई सेफ्टी अपग्रेड भी आने की उम्मीद है।

0
Samsung Galaxy S25 Ultra
Samsung Galaxy S25 Ultra / Google

Samsung Galaxy S25 Ultra: अपकमिंग स्मार्टफोन (Upcoming Smartphone) की लिस्ट में सबसे ऊपर सैमसंग की नई फोन सीरीज Samsung Galaxy S25 Series का नाम आता है। इस मचअवेटिड फोन सीरीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस सीरीज में तीन वेरिएंट्स आ सकते हैं। इसमें गैलेक्सी एस25, गैलेक्सी एस25 प्लस और गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा शामिल है। इस न्यू जेनरेशन के फोन Samsung Galaxy S25 Ultra में एक से बढ़कर एक दमदार अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra में मिल सकता है यूनिक डिजाइन

कई रिपोर्ट्स में सैमसंग की नई फ्लैगशिप फोन सीरीज के फीचर्स और डिजाइन का खुलासा हुआ है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कंपनी अब पुराने डिजाइन से थोड़ा अलग लुक Samsung Galaxy S25 Ultra में दे सकती है। इस फोन में टाइटेनियम फ्रेम के साथ कर्व्ड एजेस को और बेहतर किया जा सकता है। इसके बैक पैनल को फ्लैट रखा जा सकता है। साथ ही डिस्प्ले की मोटाई को कम किया जाने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy S25 Ultra के लीक फीचर्स

सैमसंग के आने वाले इस फोन में जबरदस्त खूबियां दी जा सकती हैं। खबरों के मुताबिक, इस मोबाइल में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ शानदार परफॉर्मेंस मिल सकती है। फोन की क्लॉक स्पीड में भी इजाफा देखने को मिल सकता है। साथ ही यह फोन 16GB रैम को सपोर्ट कर सकता है। इस वजह से फोन की क्षमता बहुत तेज हो जाएगी। डिवाइस में 5000mah की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर आने की आशंका है। पावरफुल चिपसेट इसकी बैटरी कैपेसिटी को बढ़ा सकता है।

स्पेक्ससैमसंग फोन की संभावित डिटेल
डिस्प्ले6.8 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलीट
बैटरी5000mah
रियर कैमरा200MP
रैम-स्टोरेज16GB-1TB

Samsung Galaxy S25 Ultra में मिल सकते हैं एडवांस स्पेक्स

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन में एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ वनयूआई 7 बेस्ड सॉफ्टवेयर दिया जा सकता है। इतना ही नहीं, कंपनी इस बार पहले से ज्यादा एडवांस एआई फीचर्स भी दे सकती है। इसके अलावा इस नए फोन में कई सेफ्टी खूबियां आने की उम्मीद है। वहीं, फोन में एक बार फिर क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। लीक्स के अनुसार, इस फोन को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। मगर कंपनी ने कोई पुष्टि नहीं की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version