Home टेक लेटेस्ट प्रोसेसर और दमदार बैटरी लाइफ के साथ जानें Samsung Galaxy Tab...

लेटेस्ट प्रोसेसर और दमदार बैटरी लाइफ के साथ जानें Samsung Galaxy Tab S9 Series का Price, खूबियों पर आ जाएगा दिल!

0
Samsung Galaxy Tab S9 Series
Samsung Galaxy Tab S9 Series

Samsung Galaxy Tab S9 Series: दुनिया की बड़ी टेक कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कई धांसू डिवाइस को लॉन्च किया। सैमसंग ने साउथ कोरिया की राजधानी सिओल में इस मेगा इवेंट को आयोजित किया। इस इवेंट के दौरान फ्लिप फोन, फोल्ड फोन, स्मार्टवॉच और टैबलेट को दुनिया के सामने लॉन्च किया गया। ऐसे में हम आपको इस खबर में सैमसंग के लेटेस्ट गैलेक्सी टैब एस9 सीरीज (Samsung Galaxy Tab S9 Series) की खास जानकारी और कीमत के बारे में बता रहे हैं। जानिए क्या है इसकी खूबियां और सारी डिटेल।

Samsung Galaxy Tab S9 Series Features

सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में टैब एस9 सीरीज को उतारा है। इस सीरीज में तीन मॉडल दिए गए हैं। इसमें Samsung Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9+ और Galaxy Tab S9 Ultra मॉडल हैं।

Samsung Galaxy Tab S9 मॉडल में 11 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 120hz की रिफ्रेश रेट के साथ अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है। वहीं, Galaxy Tab S9+ में 12.4 इंच की हाई रेज्योलूशन के साथ स्क्री दी गई है। इसमें भी अमोल्ड डिस्प्ले सपोर्ट मिलता है। Galaxy Tab S9 Ultra में 14.6 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है। सैमसंग ने सभी टैबलेट में octa-core Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट दी है। साथ ही सभी टैब एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करते हैं।

फीचर्सSamsung Galaxy Tab S9Galaxy Tab S9+Galaxy Tab S9 Ultra
प्रोसेसरocta-core Snapdragon 8 Gen 2 SoC octa-core Snapdragon 8 Gen 2 SoCocta-core Snapdragon 8 Gen 2 SoC
स्क्रीन11 इंच 12.4 इंच 14.6 इंच
बैटरी8400mah 10090mah 11200mah
रियर कैमरा13MP 13MP+8MP13MP+8MP
सेल्फी कैमरा12MP 12MP 12MP

Samsung Galaxy Tab S9 Series Camera and Battery

Samsung Galaxy Tab S9 वेरिएंट में रियर साइड पर 13MP का कैमरा और सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया है। वहीं, Galaxy Tab S9+ और Galaxy Tab S9 Ultra में रियर साइड पर 13MP का मेन कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इन दोनों डिवाइस में फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मिला है। Samsung Galaxy Tab S9 में 8400mah की बैटरी, Galaxy Tab S9+ में 10090mah की बैटरी दी गई है। इसके Galaxy Tab S9 Ultra मॉडल में 11200mah की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy Tab S9 Series Price & Sale

Samsung Galaxy Tab S9 के 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 72999 रुपये वाई-फाई के साथ वहीं, 5G वेरिएंट की कीमत 85999 रुपये है। इसके 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 83999 रुपये वाई-फाई के साथ, वहीं, 5G वेरिएंट की कीमत 96999 रुपये है। Galaxy Tab S9+ के सिंगल वेरिएंट 256GB मॉडल की कीमत 90999 वाई-फाई के साथ वहीं, 5G वेरिएंट की कीमत 104999 रुपये है।

Galaxy Tab S9 Ultra मॉडल के 256GB 108999 रुपये वाई-फाई के साथ वहीं, 5G वेरिएंट की कीमत 122999 रुपये है। इसके 512GB मॉडल की कीमत 119999 रुपये वाई-फाई के साथ वहीं, 5G वेरिएंट की कीमत 133999 रुपये है। अगर आप इस टैब सीरीज को खरीदना चाहते हैं तो इसकी प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है। इसकी सेल 11 अगस्त से स्टार्ट होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version