Samsung Galaxy Z FE: दक्षिण कोरिया की प्रतिष्ठित टेक कंपनी सैमसंग हर सेगमेंट में फोन पेश करने के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने देश और दुनिया में मिड रेंज से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट में फोन पेश किए हैं। पिछले दिनों ब्रांड की तरफ से Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को भारतीय मोबाइल बाजार में फ्लैगशिप सेगमेंट के अंदर लॉन्च किया था और अब खबर आई है कि कंपनी जल्द ही F सीरीज का विस्तार करते हुए Samsung Galaxy Z FE के फैन एडिशन के मार्केट में उतार सकती है। इसके लॉन्च से पहले ही कुछ डिटेल सामने आ गई हैं जिनके बारे में हम यहां आपको बता रहे हैं।
Samsung Galaxy Z FE लीक अपडेट्स
The S23 FE is set to be released soon, and there are possibilities that Samsung plans to consistently introduce the FE brand annually. Simultaneously, there are rumors of ongoing testing for the launch of the Galaxy Z FE(lite model), after the Fold/Flip 6.
— Revegnus (@Tech_Reve) August 20, 2023
कंपनी की तरफ से अपकमिंग डिवाइस के स्पेक्स और लॉन्चिंग डेट को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है लेकिन कुछ टिप्स्टिर्स ने इसके स्पेक्स की जानकारी साझा कर दी है। हाल ही में Revegnus (@Tech_Reve) नाम के यूजर अकाउंट से X (पूर्व में ट्विटर) पर इसके फीचर्स की जानकारी दी गई है। पोस्ट में बताया गया है कि कंपनी जल्द ही इस सीरीज को लॉन्च कर सकती है।
Samsung Galaxy Z FE Leaked Specifications
इसके स्पेक्स के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन पोस्ट में कहा गया है कि कंपनी इस सीरीज को विगत मॉडल्स की अपेक्षा सस्ती कीमत पर लेकर आएगी। चुंकि फोल्डेबल फोन काफी मंहगे होते हैं तो ऐसे में ग्राहकों के लिए फैन एडिशन (Fan Edition) सस्ती कीमत पर आना एक खुशखबरी है। बता दें इस सीरीज को अनुमानित तौर पर अगले साल पेश किया जा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।