Home टेक Samsung Galaxy Z FE: सैमसंग ला रहा है विरोधियों की हवा खराब...

Samsung Galaxy Z FE: सैमसंग ला रहा है विरोधियों की हवा खराब करने वाला धांसू फोन,लॉन्च से पहले लीक हुईं डिटेल 

0
Samsung Galaxy Z FE
Samsung Galaxy Z FE

Samsung Galaxy Z FE: दक्षिण कोरिया की प्रतिष्ठित टेक कंपनी सैमसंग हर सेगमेंट में फोन पेश करने के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने देश और दुनिया में मिड रेंज से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट में फोन पेश किए  हैं। पिछले दिनों ब्रांड की तरफ से Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को भारतीय मोबाइल बाजार में फ्लैगशिप सेगमेंट के अंदर लॉन्च किया था और अब खबर आई है कि कंपनी जल्द ही F सीरीज का विस्तार करते हुए Samsung Galaxy Z FE के फैन एडिशन के मार्केट में उतार सकती है। इसके लॉन्च से पहले ही कुछ डिटेल सामने आ गई हैं जिनके बारे में हम यहां आपको बता रहे हैं।

Samsung Galaxy Z FE लीक अपडेट्स

कंपनी की तरफ से अपकमिंग डिवाइस के स्पेक्स और लॉन्चिंग डेट को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है लेकिन कुछ टिप्स्टिर्स ने इसके स्पेक्स की जानकारी साझा कर दी है। हाल ही में Revegnus (@Tech_Reve) नाम के यूजर अकाउंट से X (पूर्व में ट्विटर) पर इसके फीचर्स की जानकारी दी गई है। पोस्ट में बताया गया है कि कंपनी जल्द ही इस सीरीज को लॉन्च कर सकती है।

Samsung Galaxy Z FE Leaked Specifications

इसके स्पेक्स के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन पोस्ट में कहा गया है कि कंपनी इस सीरीज को विगत मॉडल्स की अपेक्षा सस्ती कीमत पर लेकर आएगी। चुंकि फोल्डेबल फोन काफी मंहगे होते हैं तो ऐसे में ग्राहकों के लिए फैन एडिशन (Fan Edition) सस्ती कीमत पर आना एक खुशखबरी है। बता दें इस सीरीज को अनुमानित तौर पर अगले साल पेश किया जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version