Home टेक इस मामले में OnePlus Open फोल्डेबल फोन से आगे निकला Samsung Galaxy...

इस मामले में OnePlus Open फोल्डेबल फोन से आगे निकला Samsung Galaxy Z Fold 6, जानें अंतर

Samsung Galaxy Z Fold 6 vs OnePlus Open: इन दोनों फोल्डेबल फोन के अंतर जरुर जानें।

0
Samsung Galaxy Z Fold 6 vs OnePlus Open
Samsung Galaxy Z Fold 6 vs OnePlus Open

Samsung Galaxy Z Fold 6 vs OnePlus Open: सैमसंग की 10 जुलाई को Galaxy Unpacked 2024 इवेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान कंपनी की तरफ से Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 फोन के साथ Galaxy Ring, Watch Ultra और सैमसंग के नए ईयरबड्स भी लॉन्च किए गए हैं। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा सैमसंग के Samsung Galaxy Z Fold फोल्डेबल फोन को लेकर हो रही है। इस फोन का लुक और फीचर्स यूजर्स का ध्यान खींच रहे हैं। ये फोन 1,58,600 रुपये से लेकर 1,88,700 रुपये तक की कीमत में पेश किया है। इसकी कीमत फोल्डेबल फोन की स्टोरेज वेरियंट के आधार पर तय की गई है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB इनबिल्ट स्टोरेज और 512GB और 1 टीबी स्टोरेज मिल रही है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 और OnePlus Open फोन की तुलना

इस फोन को मुकाबाल वैसे तो कई सारे फोन से है, लेकिन यूजर्स इसकी तुलना वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन OnePlus Open से कर रहे हैं। ये फोन काफी पतला फोल्डेबल फोन है। इस फोन को 1,39,999 रुपये की कीमत में उतारा गया है।आज हम आपको इन दोनों फोल्डेबल फोन के अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 और OnePlus Open फोल्डेबल फोन के अंतर

फीचरSamsung Galaxy Z Fold 6OnePlus Open
डिस्प्ले7.6 इंच की डायनामिक AMOLED 2X फ्रंट डिस्प्ले मिलती है और 6.1 इंच की Super AMOLED कवर डिस्प्ले दी गई है।7.82-इंच AMOLED इनर डिस्प्ले मिलती है और बाहरी डिस्प्ले 6.31-इंच की है।
प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल रहा है।Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर मिलता है।
बैटरी/चार्जर4,400mAh battery के साथ 25W का फास्ट चार्जर मिलता है।4,800mAh बैटरी के साथ 67W का चार्जर मिलता है।
रैम/ स्टोरेज12GB रैम, 256GB, 512GB, 1TB की स्टोरेज दी गई है।16GB रैम और 512GB स्टोरेज में आता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 पर ऑपरेट करता है।Android 13 पर ऑपरेट करता है।
कैमराPrimary camera 50 megapixels, 12 megapixels ultrawide, 10 megapixels telephoto lens, front 10 megapixels, 4 megapixels जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।OIS, EIS, 33.4-degree field-of-view, 64-megapixel telephoto camera, 3x optical zoom, 6x in-sensor zoom and 120x digital zoom, EIS, 114-degree field-of-view, Sony IMX581 sensor, 48-megapixel ultra-wide-angle camera, 20-megapixel primary camera, 32-megapixel जैसे कैमरा मिलते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 और OnePlus Open में से कौन सा फोन है बेस्ट?

Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत और फीचर्स OnePlus Open फोल्डेबल से ज्यादा भी है और अच्छी खूबियां भी हैं। Samsung Galaxy Z Fold 6 की सबसे बड़ी खासियत इसका AI है। इसमें स्मार्ट सेलेक्ट और स्केच टु इमेज फीचर के साथ भाषा को लाइव ट्रांसलेट करने के कई सारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलते हैं। OnePlus Open में किसी भी प्रकार का AI नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version