Home टेक Samsung ने लॉन्च की दुनिया की सबसे बड़ी डिस्प्ले, साइज देख यूजर्स...

Samsung ने लॉन्च की दुनिया की सबसे बड़ी डिस्प्ले, साइज देख यूजर्स की फट रहीं आंखें

0

Samsumg Big Display: अगर आपको फिल्म देखने का शौक है तो आपने कई बार सिनेमा हॉल में जाकर बड़ी स्क्रीन पर मूवी को देखा होगा या कई बार आपने किसी क्रिकेट या फुटबॉल ग्राउंड में मैच के दौरान स्टेडियम के अन्दर बड़ी स्क्रीन को देखा होगा। स्टेडियम में लगी हुई इन बड़ी डिस्प्ले को बहुत सारे छोटे-छोटे पैनल से मिलाकर बनाया जात है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी स्क्रीन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बिना किसी छोटे पैनल के बनी हुई पूरी बड़ी स्क्रीन है और इसे दुनिया का दिग्गज टेक कंपनी Samsung ने बनाया है। तो आइए जानते हैं इस बड़ी स्क्रीन के बारे में सभी जानकारियां।

ये भी पढ़ें: एक गलती ले डूबी Google! अब भरना पड़े 1337 करोड़ रुपए का जुर्माना

Samsung ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी डिस्पले

दक्षिण कोरियाई और मोबाइल बनाने से लेकर कई इलेक्ट्रॉनिक्स समान बनाने वाली कंपनी Samsung Electronics ने दुनिया का सबसे बड़ा आउटडोर डिस्प्ले को लॉन्च किया है जिसे न्यूयॉर्क मेट्स ऑफ मेजर लीग बास्केटबॉल के स्टेडियम में लगाया गया है और इस डिस्प्ले का साइज 17400 स्कॉयर फीट यानी 1616.5 स्कॉयर मीटर है। यह स्क्रीन काफी ज्यादा ब्राइट होने के साथ दुनिया की सबसे बड़ा डिस्प्ले भी है। स्टेडियम में बैठे दर्शक इस डिस्प्ले पर बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस के साथ मैच का मजा ले सकते हैं।

क्या है खास इस स्क्रीन में?

इस डिस्प्ले में पिक्सल्स की संख्या 40 मिलियन यानी 4 करोड़ है और इसे 23 मार्च को Citi Field इवेंट के दौरान पेश किया था। इस बड़े डिस्प्ले में दर्शक 4K रेजलूशन पर मैच देख सकते हैं, यानी इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 4K है। कंपनी ने यह स्क्रीन लगाने के लिए न्यूयॉर्क मेट्स के साथ पार्टनरशिप की है। इस डिस्प्ले को एडवर्टाइजमेंट दिखाने के साथ मैच के दौरान स्कोर, स्टैट समेत कई अहम जानकारियों का इस्तेमाल करने के लिए भी किया जा सकता है। बता दें कि Samsung ने इस स्टेडियम में 2022 से लेकर अब तक 29800 स्कॉयर फीट LED डिस्प्ले को लगाया है।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy A54 5G से टकराने आ रहा Realme Narzo N55 फोन! पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी डिस्प्ले से मचाएगा धमाल

Exit mobile version