Samsung Neo Smart TV Series: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग अक्सर अपने इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेस के जरिए चर्चा में बनी रहती है। सैमसंग का कारोबार भारत में काफी अच्छा चल रहा है। ऐसे में सैमसंग ने दो खास स्मार्टटीवी को पेश किया था। Samsung Neo QLED 8K स्मार्टटीवी में काफी कुछ खास दिया गया है। इसके साथ ही Samsung Neo QLED 4K सीरीज को भी पेश किया गया है।
सैमसंग की नई स्मार्टटीवी सीरीज
सैमसंग की इस नई सीरीज में काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग ने Samsung Neo QLED 8K सीरीज के तहत 50 और 90 इंच के दो स्मार्टटीवी पेश किए हैं। इस नई सीरीज की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें स्क्रीन देखने का एक्सपीरियंस काफी बदल जाएगा।
ये भी पढ़ें: मई में टेक मार्केट दहलाने आ रहे Pixel Fold से लेकर OnePlus सहित ये तमाम धाकड़ फोन, फीचर्स और लुक से हो जाएगा इश्क
Samsung Neo QLED 8K सीरीज की खूबियां
आपको बता दें कि सैमसंग ने इस सीरीज में क्वांटम मैट्रिक्स तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस सीरीज के डिजाइन की बात करें तो इसमें स्क्रीन इंफिनिटी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इससे लोगों को रिच क्वाटंम कलर एक्सपीरियंस मिलेगा। सैमसंग ने इस सीरीज में न्यूरल प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने इसमें एआई अपस्केलिंग और मिनी एलईडी लिट स्मार्टटीवी सपोर्ट दिया है। कंपनी ने इस सीरीज में होम डिवाइसेस को कंट्रोल करने का फीचर दिया है। इसके साथ ही इसमें डॉल्बी एटमॉस का भी फीचर दिया है। इस तरह से ये सीरीज 8K का बढ़िया एक्सपीरियंस देती है।
मॉडल | Samsung Neo Smart TV Series |
स्क्रीन | 50-90 इंच |
प्रोसेसर | न्यूरल प्रोसेसर |
विजन | डॉल्बी एटमॉस |
होम डिवाइसेस | एक्सेस |
Samsung Neo QLED 4K
सैमसंग ने इस सीरीज में भी क्वांटम मैट्रिक्स तकनीक का उपयोग किया है। इस सीरीज में भी रिच क्वाटंम कलर एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें कलर ब्राइट हाईलाइट के साथ इसमें भी होम डिवाइसेस को कंट्रोल करने का फीचर दिया है। इस सीरीज में गेमिंग और देखने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा मिलेगा।
मॉडल | Samsung Neo QLED 4K |
स्क्रीन | 50-85 इंच |
प्रोसेसर | न्यूरल प्रोसेसर |
खासियत | रिच क्वाटंम कलर |
सैमसंग सीरीज की कीमत
Samsung Neo QLED 8K सीरीज की कीमत की बात करें तो इसे 314990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। वहीं, Samsung Neo QLED 4K सीरीज की शुरुआती कीमत 141990 रुपये है। अगर आप इस सीरीज को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सैमसंग के रिटेल स्टोर, सैमसंग के आफिशियल स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके अलावा इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़े: अब नहीं लगाने होंगे डीलरशिप के चक्कर, Flipkart पर लिस्ट हुआ Hero Vida V1 Pro Electric Scooter
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।