Samsung Triple Foldable Smartphone: Samsung अपने Foldable और Flip स्मार्टफोन के बाद जल्द ही Tri Foldable स्मार्टफोन की लॉन्च करेगी और Samsung के इस अपकमिंग फोन की डिस्प्ले को तीन बार फोल्ड किया जा सकेगा। मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेंस (MWC) में इस अपकमिंग Triple Foldable स्मार्टफोन के कॉन्सेप्ट को पहले ही दिखाया जा चुका है। लेकिन अब कहा जा रह है कि यह Triple Foldable स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में भी लॉन्च हो सकता है। तो देखिए इस फोन से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में।
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy A54 5G से टकराने आ रहा Realme Narzo N55 फोन! पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी डिस्प्ले से मचाएगा धमाल
#Samsung will reportedly unveil a new tri-foldable smartphone, alongside its upcoming Galaxy Z Flip 5 and the Galaxy Z Fold 5 devices. pic.twitter.com/AQXv0IlZP5
— IANS (@ians_india) March 28, 2023
Samsung Triple Foldable Smartphone
मीडिया में जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung के इस Tri Foldable स्मार्टफोन में मिलने वाली डिस्प्ले को आपस में जोड़ने के लिए 2 हिंज का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ट्राई फोल्डेबल स्मार्टफोन की डिस्प्ले पूरी खुलने के बाद किसी बड़े टैबलेट की डिस्प्ले के साइज के बराबर हो जाएगी। बता दें कि अभी इस कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी ने इस फोन का पेटेंट फाइल कर दिया है।
टिप्स्टर Yogesh Brar ने दी जानकारी
There is no Galaxy S23 FE in the development chain unlike what the recent rumours have been pointing..
Samsung is instead working on the improved Z Fold 5 & Flip 5 along with a Tri-Fold that might finally ship this year
FE fans should look elsewhere…
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) March 24, 2023
इसको लेकर टिप्स्टर Yogesh Brar ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर की है। यह ट्राई फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Z Fold 5 या Flip 5 के नाम से पेश हो सकता है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि Samsung अपना Galaxy S23 FE को इस लॉन्च नहीं करेगी। Samsung ने पिछले साल Galaxy S22 FE स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।
इस साल लॉन्च हुई थी Samsung Galaxy S23 सीरिज
बता दें कि इस साल 1 फरवरी को Samsung ने अपनी प्रीमियम Galaxy S23 सीरिज को लॉन्च किया था और जिसमें कंपनी ने Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इन सभी स्मार्टफोन को Green, Cream, Phantom Black और Lavander कलर ऑप्शन में पेश किया था।
ये भी पढ़ें: आ गया iPhone 14 Pro का जुड़वा भाई Realme C55 स्मार्टफोन, कम कीमत में डायनामिक बैटरी और कैमरा करा देगा मौज!