Home टेक इन दमदार फीचर्स से भौकाल मचाने आ रहा Samsung S23 Fan Edition!...

इन दमदार फीचर्स से भौकाल मचाने आ रहा Samsung S23 Fan Edition! लॉन्च होते ही सब की कर देगा छुट्टी

0

Samsung F23 Fan Edition: अगर आपको सैमसंग के फोन काफी पसंद आते हैं और आप सैमसंग के स्मार्टफोन्स के फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी अपने Samsung S23 Fan Edition को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है! दरअसल Samsung ने कुछ समय पहले ही अपने प्रीमियम सीरीज के स्मार्टफोन S23 सीरीज को लॉन्च किया था। अब खबरें आ रही हैं कि कंपनी Samsung S23 का फैन एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी S23 सीरीज के फैन एडिशन को साल 2023 के अंत में लॉन्च कर सकती है। Samsung Galaxy F23 यूएस समेत कई देशों में लॉन्च किया जा सकता है। इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस की जानकारियां सामने आई हैं। आइए जानते हैं Samsung S23 Fan Edition के सामने आए स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

ये भी पढ़ें: 8GB रैम और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Infinix Hot 30i Smartphone, 9000 से कम में लें महंगे फीचर्स का मचा

Samsung S23 Fan Edition में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung S23 Fan Edition में Exynos 2200 chipset दिया जा सकता है। Exynos 2200 AMD Graphics Processing Unit के साथ आने वाली सैमसंग की पहली चिप थी। इसे यूरोप में गैलेक्सी एस22 में दिया गया था। इसमें ग्राहकों को 6GB/128GB और 8GB/256GB की स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें 4500 mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Brand Samsung
Model Samsung S23 Fan Edition
Chipset Exynos 2200 chipset
Storage 6GB/128GB and 8GB/256GB
Battery 4500 mAh
Display 6.5 Inches
Price Expected Price is 57999

Samsung S24 पर काम कर रही Samsung

वहीं कुछ खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि Samsung इस साल S23 Fan Edition को लॉन्च नहीं कर रही है। कंपनी अपने नए स्मार्टफोन सीरीज Samsung S24 पर काम कर रही है। इसकी डिस्प्ले काफी स्मूथ होगी। इसमें 144 हार्ट्ज डिस्प्ले दी जा सकती है। कुछ समय पहले यह भी कहा जा रहा था कि कंपनी अपने Samsung S22 Fan Edition को लॉन्च कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। हालांकि अभी इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है और Samsung S24 के कोई और स्पेसिफिकेशंस भी सामने नहीं आए हैं।

Exit mobile version