Tuesday, November 5, 2024
HomeटेकSamsung W series: जल्द लॉन्च हो सकती सैमसंग की ये खलबली मचाने...

Samsung W series: जल्द लॉन्च हो सकती सैमसंग की ये खलबली मचाने वाली स्मार्टफोन सीरीज, लॉन्च डेट हुई कन्फर्म

Date:

Related stories

Flipkart Sale: SAMSUNG Crystal 4K UHD Smart TV के गिरे दाम, 41% छूट पर अभी लाएं घर

Flipkart Sale: अगर आप किसी स्मार्ट टीवी को खरीदने...

Flipkart पर भारी छूट के साथ मिल रहा Samsung का ये धाकड़ मॉडल, कैमरा, प्रोसेसर समेत अन्य फीचर देख कहेंगे वाह!

Flipkart Sale: अगर आप SAMSUNG कंपनी के स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और कई विकल्पों को लेकर कनफ्यूज हैं तो हमारी ये खबर आपके लिए कारगर साबित हो सकती है।

Samsung W series: अगर आप सैमसंग की किसी स्मार्टफोन सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही कंपनी आपके लिए एक नई नवेली सीरीज को पेश कर सकती है हालांकि, पहले इस सीरीज को चाइना में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की तरफ दी गई जानकारी के अनुसार इस सीरीज को इसी साल 15 सिंतबर को पेश किया जाएगा। हम यहां इसी सीरीज के बारे में आपको बताने वाले हैं।

ये हो सकती है लॉन्च डेट

Weibo पोस्ट में कहा गया है कि सैमसंग ने इस सीरीज को लॉन्च करने के लिए लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं। Samsung W series को 15 सितंबर को पेश किया जाएगा। इसके तहत कंपनी मार्केट में गैलेक्सी z फोल्ड 5 और गैलेक्सी z फ्लिप 5 को रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जाएगा। इस सीरीज के स्पेक्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लीक्स में कुछ फीचर्स के बारे में दावा किया जा रहा है।

Samsung W series के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग की इस अपकमिंग सीरीज में 7.6 इंच की डिस्प्ले 1812×2167 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल सकती है। इसमें अनुमानित तौर पर ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन जेन 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 12 जीबी रैम के साथ दो स्टोरेज मॉडल देखने को मिल सकते हैं जो कि 256 जीबी, 512 जीबी मॉडल होंगे। लीक्स में कहा गया इसमें एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। सीरीज पावर के लिए 4400एमएएच की बैटरी से लैस होगी। ऑप्टिक्स के तौर देखेंगे तो कहा जा रहा है इस सीरीज में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मिलेगा जबकि 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है।

ये खबर लीक्स के आधार पर लिखी गई है, फिलहाल सीरीज के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories