Home टेक Smart TV: Haier ने लॉन्च किए 32 इंच से लेकर 65 इंच...

Smart TV: Haier ने लॉन्च किए 32 इंच से लेकर 65 इंच तक के साइज में जबरदस्त स्मार्ट टीवी, फीचर्स देख भूल जाएंगे थियेटर

Smart TV: Haier ने इस सीरीज के तहत 32 इंच से लेकर 65 इंच तक के साइज में स्मार्ट टीवी पेश किए हैं। इनमें MEMC तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जो दर्शकों के व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने का काम करेगा।

0
Smart TV
Smart TV

Smart TV: अगर आप किसी नई स्मार्ट टीवी सीरीज का इंतजार कर रहे थे तो अब आपका इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि हाल ही में Haier ने अपनी लेटेस्ट स्मार्ट टीवी सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। इसके तहत कंपनी ने 32 इंच से लेकर 65 इंच तक के स्क्रीन साइज में स्मार्ट टीवी पेश किए हैं। इस नई स्मार्ट टीवी सीरीज का नाम Haier K800GT TV है। जिसके बारे में हम आपको यहां बताने वाले हैं।

Haier Smart TV सीरीज में पेश किए गए साइज

इस स्मार्ट टीवी सीरीज के तहत 65 इंच, 55 इंच और 50 इंच के UHD टीवी 3840 x 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ पेश किए हैं। इसके अलावा एचडी क्वालिटी के साथ 43 इंच और 32 इंच के साइज में भी टीवी मार्केट में उतारे गए हैं। सीरीज के तहत जितने भी स्मार्ट टीवी पेश किए गए हैं वह सभी HDR10 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किए जाते हैं। यूजर्स के एक्सपीरियंस के बेहतर करने के लिए इस सीरीज में MEMC तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है। ये तकनीक यूजर्स को जबरदस्त वीडियो अनुभव देने के साथ ही वाईब्रेंट ट्रांजिशन देती है।

Haier Smart TV सीरीज के फीचर्स

लेटेस्ट स्मार्ट टीवी सीरीज में ऑडियो के लिए 24 वॉट के स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इनमें मल्टी-कोर कॉर्टेक्स A55 चिपसेट कंपनी की तरफ से दिया गया है। साथ ही ग्राफिक्स के तौर पर इसमें Mali-G52 GPU मिलता है और इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की सुविधा भी देखने को मिल जाती है। ये सभी स्मार्ट टीवी गूगल ओएस पर ही परफॉर्म करते हैं। स्मार्ट फीचर्स को देखें तो इसमें अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब ऐप इनबिल्ट दिए जाते हैं। इनमें कनेक्टिविटी के लिहाज से ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई और यूएसबी की सुविधा दी गई है।

फीचर्स Haier Smart TV
साइज वेरिएंट 65 इंच, 55 इंच और 50 इंच, 43 इंच और 32 इंच
रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन
ऑडियो 24 वॉट के स्टीरियो स्पीकर
प्रोसेसर मल्टी-कोर कॉर्टेक्स A55 चिपसेट
ऑपरेटिंग सिस्टमगूगल ओएस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version