Smart TV: भारत में जल्द ही त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में हर कोई कुछ न कुछ सामान खरीदने की प्लानिंग कर रहा है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में स्मार्ट टीवी (Smart TV) खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए Hisense ने हाल ही में स्मार्ट टीवी की प्रीमियम रेंज को पेश किया है। इस रेंज के तहत कंपनी ने U7K, U6K और E7K स्मार्ट टीवी मार्केट में उतारे हैं। हम यहां इन्हीं की कीमतों और स्पेक्स के बारे में जान रहे हैं।
Hisense U7K, U6K और E7K की कीमतें और साइज
इस रेंज के तहत 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच के मॉडल लाए गए हैं। Hisense U7K की कीमतें 59999 रुपये से शुरू होती हैं और टॉप मॉडल के लिए 139999 रुपये तक चले जाती हैं। U6K के 65 इंच वाले स्मार्ट टीवी को 62990 रुपये की कीमत चुकाकर लिया जा सकता है। जबकि इसके 55 इंच वाले मॉडल घर लाने के लिए आपको 45990 रुपये देने होंगे। Hisense E7K के तहत 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 6 इंच के मॉडल लाए गए हैं।
Hisense U7K की खासियतें
Hisense U7K की डिस्प्ले में एलईडी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जो दर्शकों को बेहतर विजुअल्स और शानदार पिक्चर क्वालिटी देने का काम करता है। इसमें क्वांटम डॉट तकनीक का यूज किया गया है। साथ में एचडीआर 10प्लस, एचएलजी सहित एचडीआर 10 का सपोर्ट प्रदान किया गया है। इस रेंज में बेहतर ऑडियो के लिए डॉल्बी एटमॉस और विजुअल्स के लिए डॉल्बी विजन दिया गया है।
U6K स्मार्ट टीवी में क्या मिलता है खास
इस स्मार्ट टीवी रेंज में 60 हर्टज के साथ HRR पैनल दिया गया है। साथ में डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस भी देखने को मिल जाता है। यह स्मार्ट टीवी क्वांटन डॉट कलर तकनीक और एआई पिक्चर तकनीक को सपोर्ट करती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।