Smartphone: दुनिया में स्मार्टफोन (Smartphone) की तकनीक में लगातार नए बदलाव आ रहे हैं। जहां पहले कीपैड वाले फोन होते थे, वहीं, आज की दुनिया में ड्यूल साइड फोल्डेबल स्मार्टफोन भी उपलब्ध हैं। कई दिग्गज कंपनियां स्मार्टफोन को नए तरीके से पेश करने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। अब आपका फोन आपकी सांसों से खुलेगा और सांसे नहीं होंगी तो कोई भी फोन को नहीं खोल पाएगा। जी हां, आपने सही पढ़ा है। आगे जानिए डिटेल।
एआई मॉडल करेगा ये काम
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी चेन्नई की एक टीम ने एयर प्रेशर सेंसर से इकट्ठे किए सांस के डेटा के साथ एक प्रयोग किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शुरुआत में इस प्रयोग का मकसद सिर्फ सांस की बीमारियों के इलाज के लिए एआई मॉडल विकसित करना था, ताकि एआई मॉडल सांस के मरीजों की पहचान कर सकें। मगर वैज्ञानिकों को उम्मीद से अधिक कुछ और मिल गया।
किस तरह काम करेगी नई लॉक तकनीक
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ये एआई मॉडल एक बार डेटा लेने के बाद उसका एनालाइस कर लेता है। इसके बाद वह 97 फीसदी तक ये पता लगाने में सही साबित होता है कि उस इंसान ने नई सांस ली या नहीं।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एआई मॉडल इंसान की नाक, मुंह और गले से सांस अंदर जाते हुए जो टर्ब्युलेंस पैदा होते हैं, उनकी अच्छे से पहचान कर सकता है। एआई मॉडल उस टर्ब्युलेंस पैटर्न की पहचान कर सकता है कि ये अलग-अलग इंसान का है, या फिर उसी व्यक्ति का है। इंसान के सांस का टर्ब्युलेंस अलग-अलग होता है।
नहीं खुल सकेंगे इन लोगों के डिवाइस
आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल ये प्रयोग शुरुआती चरण में है। ये नई लॉक तकनीक अभी तक दुनिया में कही भी नहीं है। अगर ये तकनीक बाजार में आ जाती है तो मृत व्यक्ति के डिवाइस को खोलना असंभव हो जाएगा। फिलहाल टेक मार्केट में कई तरह के बायोमैट्रिक सिस्टम मौजूद हैं। मगर ये तकनीक काफी एडवांस होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।