Home टेक Smart Phone Under 25000: कम कीमत पर महंगे फीचर्स वाले वाले इन...

Smart Phone Under 25000: कम कीमत पर महंगे फीचर्स वाले वाले इन स्मार्टफोन के दीवाने हो रहे लोग, खरीदने के लिए लगी लाइन!

0
SMART PHOME UNDER 25000
SMART PHOME UNDER 25000

Smart Phone Under 25000:बीतते समय के साथ ही फ़ोन के जेनेरेशन में भी बदलाव देखने को मिले। पहले 2G, 3G, 4G और अब 5G फ़ोन के लिए ग्राहकों में गजब का उत्साह है। सामान्यतः अब सभी नवयुवा या अन्य वर्ग के लोग भी 5G फोन को ही प्राथमिकता दे रहे हैं। ऐसे में हमने सोचा क्यों ना अपने पाठकों के लिए कुछ बेहतर खंगाल लिया जाए जिससे उन्हें चुनने में आसानी भी हो।तो आइए आपको बताते हैं ₹25000 तक के रेंज में आने वाले पाँच मोबाइल फोन के बारे में जो ना सिर्फ देखने और फीचर में बेहतर हैं बल्कि किफायती भी हैं।

Lava Agni 2

  1. Lava Agni 2 – कीमत के लिहाज से बहुत खास है यह फ़ोन। भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग ₹20,000 के आसपास है। इतना ही नहीं, 50MP rear कैमरा, 4700mah बैट्री, 6.78 इंच फुल एच डी +डिस्प्ले, 8जीबी रैम, 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाली इसकी विशेषता इसे बनाती है खास। ऐसे में अगर आप ₹20,000 तक के फ़ोन की खोज कर रहे हैं तो Lava Agni 2 आपके लिए बढ़िया विकल्प बन सकता है।
  2. Motorola G82 5G
  3. कीमत के लिहाज से एक और बेहतरीन फ़ोन है यह। बाजार में इसकी कीमत ₹21000 के आसपास बताई जा रही है। इसके फीचर इतने आकर्षक हैं कि कीमत कम पड़ जाए। 6.6 इंच के फूल hd डिस्प्ले, 5000 mAH बैट्री, 50MP+8MP +2MP Rear कैमरा, 16 MP Selfie Camera, ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्राइड 12 समेत अनेकों ऐसे फीचर हैं जो इसे बनाते हैं बेहतरीन फोन में से एक। ऐसे में अगर आप ₹25000 तक के फ़ोन की तलाश में हैं तो ये फ़ोन भी विकल्प बन सकता है।
  4. Poco X5 Pro 5G
  5. ₹21000 की कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध इस फ़ोन की भी खूब चर्चाएं हो रही हैं। 108 MP rear कैमरा, 5000mAH बैट्री, 6.67 इंच डिस्प्ले, व Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ उपलब्ध इस फ़ोन को भी ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
  1. Realme 11 Pro 5G
  2. अपने बेहतरीन प्रोसेसर और कैमरा के लिए जाने, जाने वाले इस फ़ोन की खास बात ये है कि 100MP के रियर कैमरे के साथ इसने बाजार में खूब धूम मचाई है। सेल्फी की बात करें तो 16 MP के फ्रण्ट कैमरे की भी खूब धाक है। 120Hz का curved डिस्प्ले जहाँ एक ओर आकर्षण का केंद्र है तो वहीं 5000 mAH की बैट्री इसे भरपूर इस्तेमाल करने की शक्ति देती है। अंततः बात करें तो ₹25000 से कम के बजट में ये सबसे बेहतरीन फोन में से एक है।
  3. देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version