Monday, December 23, 2024
HomeटेकSmartphones Launched in September 2023: Realme, Moto और Oppo ने धमाकेदार मोबाइल्स...

Smartphones Launched in September 2023: Realme, Moto और Oppo ने धमाकेदार मोबाइल्स के साथ ली ग्रैंड एंट्री, गजब हैं फीचर्स!

Date:

Related stories

Smartphones Launched in September 2023: इस सितंबर महीने (Smartphones Launched in September 2023) में एक से बढ़कर एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। ऐसे में अगर आप अपने लिए नया फोन तलाश रहे हैं तो एक नजर इस लिस्ट पर डाल लीजिए। हम आपके लिए रियलमी, ओप्पो और मोटोरोला के फोन की जानकारी लेकर आए है। जानें क्या है इनकी पूरी जानकारी।

Realme C51 फोन के स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी के इस फोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 90hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। फोन में Unisoc T612 चिपसेट मिलती है। इसमें 5000mah की बैटरी के साथ 33वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है। कंपनी ने इसमें 50एमपी का एआई कैमरा और 5एमपी का सेल्फी कैमरा मिलता है।

फीचर्सRealme C51
प्रोसेसरUnisoc T612
स्क्रीन6.74 इंच
बैटरी5000mah
रियर कैमरा50MP
सेल्फी कैमरा5MP

Realme Narzo 60x फोन की खूबियां

इस लिस्ट में रियलमी कंपनी का एक और फोन है। नार्जो सीरीज के इस फोन में 6.72 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। इसे चलाने के लिए 5000mah की बैटरी के साथ 33वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है। इसमें 50एमपी का एआई कैमरा दिया गया है। इसमें 8एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फीचर्सRealme Narzo 60x
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6100+
स्क्रीन6.72 इंच
बैटरी5000mah
रियर कैमरा50MP
सेल्फी कैमरा8MP

Moto G54 5G फोन की खास जानकारी

मोटोरोला कंपनी की जी सीरीज के तहत Moto G54 5G फोन लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट दी गई है। इसमें 6000mah की बैटरी के साथ 33वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है। फोन में 50एमपी का मेन कैमरा दिया गया है। साथ ही आगे की तरफ 8एमपी का सेल्फी कैमरा मिलता है।

फीचर्सMoto G54 5G
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7020
स्क्रीन6.5 इंच
बैटरी6000mah
रियर कैमरा50MP
सेल्फी कैमरा8MP

Oppo A38 फोन के फीचर्स

ओप्पो के इस फोन में 6.56 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 5000mah की बैटरी के साथ 33वाट का फास्ट चार्जर मिलता है। इसमें 50एमपी का मेन रियर कैमरा और 5एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फीचर्सOppo A38
प्रोसेसरMediatek Helio G85
स्क्रीन6.56 इंच
बैटरी5000mah
रियर कैमरा50MP
सेल्फी कैमरा5MP

यहां पर सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले अपनी पसंद और अपने बजट का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories