Friday, November 22, 2024
HomeटेकSnapdragon 8 Gen 3 SoC: गेमर्स की बल्ले-बल्ले करने आ गया शक्तिशाली...

Snapdragon 8 Gen 3 SoC: गेमर्स की बल्ले-बल्ले करने आ गया शक्तिशाली प्रोसेसर, Generative AI Feature से है लैस

Date:

Related stories

Snapdragon 8 Gen 3 SoC: क्वॉलकॉम ने एक और शक्तिशाली प्रोसेसर लॉन्च कर दिया है। इसे Snapdragon समिट के दौरान लॉन्च किया गया है। इसको कंपनी के विगत प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 SoC के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है। इसमें मौजूदा चिपसेट की तुलना स्पीड काफी तेज हो गई है। खास बात है कि इसमें Generative AI का इस्तेमाल किया गया है। जिसके बारे में कंपनी दावा करती है कि यह पहला प्रोसेसर है। जिसमें इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

Snapdragon 8 Gen 3 SoC के फीचर्स

Snapdragon 8 Gen 3 SoC एआई इंजन फीचर के साथ लाया गया है। इसका हेक्सागोन प्रोसेस पहले की तुलना में 98 प्रतिशत तक ज्याता तेज और 40 प्रतिशत तक अधिक प्रभावी हो गया है। कंपनी दावा करती है कि इसमें Generative AI के फीचर की वजह इमेज जनरेशन की क्षमताएं बढ़ गई हैं। न्यूली लॉन्च प्रोसेसर 4 एनएम तकनीक पर ही काम करता है। इसमें 3.3 GHz सीपीयू मिलता है। जो पहले की तुलना में 20 प्रतिशत तक फास्ट हो गया है। ये सीपीयू 5 परफॉर्मेंस कोर के साथ आता है। जो कि 3.2 GHz तक, और 2.3 GHz तक जाते हैं।

गेमर्स की होगी बल्ले-बल्ले

इतना ही नहीं ये नया चिपसेट गेमर्स के लिए शानदार साबित होने वाला हैं क्योंकि ये गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए 240 fps gaming डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा। Qualcomm Adreno GPU के साथ आने वाला ये प्रोसेसर 25 फीसदी तक तेज और प्रभावी हो गया है। वहीं कंपनी की तरफ से कहा गया है कि ये प्रोसेसर नए AI कैमरा फीचर्स के साथ आया है। इसमें इमेज प्रोसेसिंग का अनुभव बेहतर हो जाएगा।

कब होगा उपलब्ध?

क्वॉलकॉम के मुताबिक अगले कुछ हफ्तों में इस प्रोसेसर को फ्लैगशिप केटेगरी के एंड्रॉइड फोन्स में उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इसमें कई कंपनियां शामिल हैं। जिनमें ASUS,iQOO, MEIZU, NIO, OnePlus, OPPO, realme, Redmi, Honor, RedMagic, Sony, Vivo,Nubia, Xiaomi, and ZTE शामिल हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories