Wednesday, October 23, 2024
HomeटेकSnapdragon 8 Gen 1 से कितना अलग और पावफुल है Snapdragon 8...

Snapdragon 8 Gen 1 से कितना अलग और पावफुल है Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, यहां देखें पूरी कंपेरिजन

Date:

Related stories

Snapdragon 8 Gen 3 vs Snapdragon 8 Gen 1: ये दोनों ही प्रोसेसर क्वॉलकॉम की तरफ से पेश किए जाते हैं। स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पहले से ही मार्केट में मौजूद है जबकि
Snapdragon 8 Gen 3 को हाल ही में लॉन्च किया गया है। अब ऐसे में जो टेक के दीवाने हैं। उन्होंने इन दोनों ही प्रोसेसर के बीच कंपेरिजन भी शुरू कर दिया है। हम यहां बताने वाले हैं कि वाकई में कौन सा प्रोसेसर ज्यादा शक्तिशाली है और गेमर्स के लिए प्रभावी है।

कौन सा प्रोसेसर है बेहतर

प्रोसेसर कितना शक्तिशाली है इसको मेजर करने के लिए कुछ पैरामीटर्स तय किए हैं और इन्हीं में से एक Antutu स्कोर भी है। जिस प्रोसेसर का ये स्कोर ज्यादा होता है वह ज्यादा बेहतर और प्रभावी माना जाता है। Snapdragon 8 Gen 1 को दो साल पहले अनवील किया गया था लेकिन जब इसका हाल ही में लॉन्च हुए Snapdragon 8 Gen 3 से कंपेरिजन किया गया है। तो ये ज्यादा प्रभावी है। क्योंकि इसका Antutu स्कोर इससे काफी ज्यादा आता है और ये 200 प्रतिशत तक ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देता है। Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर Adreno 750 ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है तो Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट Adreno 730 ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है।

Snapdragon 8 Gen 3 vs Snapdragon 8 Gen 1 Antutu

दोनों में वाकई कौन सा प्रोसेसर दमदार है उसे समझने के लिए हमें इन दोनों का फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन देखना होगा। नीचे टेबल में आप इसे देख सकते हैं।

Snapdragon 8 Gen 3Snapdragon 8 Gen 1
सीपीयू570928311404
जीपीयू708721424058
मेमोरी319982190572
UX278921236573
सीपीयू आर्किटेक्चर1x 3.3 GHz – Cortex-X4
5x 3.2 GHz – Cortex-A720
2x 2.3 GHz – Cortex-A520
1x 3 GHz – Cortex-X2
3x 2.5 GHz – Cortex-A710
4x 1.8 GHz – Cortex-A510
कोर8 कोर8 कोर
प्रोसेसर4 nanometers4 nanometers
फ्रिक्वेंसी3300 MHz3000 MHz
ग्राफिक्स कार्डAdreno 750Adreno 730
जीपीयू फ्रिक्वेंसी770 MHz818 MHz

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories