Home टेक तो क्या iQOO 12 से भी पावरफुल प्रोसेसर के साथ आएगा iQOO...

तो क्या iQOO 12 से भी पावरफुल प्रोसेसर के साथ आएगा iQOO 13, लॉन्च से पहले कंफ्यूजन करें दूर

iQOO 13 फोन में पावरफुल प्रोसेसर के साथ नया ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा । सबसे पहले ये चीन और उसके बाद भारत में लॉन्च हो सकता है। याहां जानें संभावित फीचर्स

0
iQOO 13
iQOO 13 संभावित फओटो

iQOO 13: चीनी कंपनी iQOO अपने पावरफुल गेमिंग फोन के लिए जानी जाती है। iQOO के फोन में अच्छा प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम तो मिलता ही है, इसके साथ ही प्रोफेशनल कैमरे से भी लैस होता है। iQOO 12 की सक्सेस के बाद कंपनी बहुत जल्द अपना iQOO 13 फोन पेश करने जा रही है। इस फोन को 31 अक्टूबर को सबसे पहले चीन में लॉन्च (iQOO 13 Launch Date) किया जाएगा। चीनी यूजर्स के साथ-साथ भारतीय यूजर्स को भी इसका बेसब्री से इंतजार है।

iQOO 13 में मिलेगा iQOO 12 से पावरफुल प्रोसेसर

कंपनी के प्रमुख Nipun Marya ने एक्स पर इसके पावरफुल प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी को शेयर किया है।इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा। इसमें सेल्फ डेवलप्ड गेमिंग चिप Q2 को जोड़ा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, iQOO 12 फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिलता है। 12 के मुकाबले 13 में कंपनी पहले से अच्छी परफॉर्मेंस देने की तैयारी में है।

iQOO 13 की संभावित खूबियां

iQOO 13 फ्लैगशिप फोन होगा, जिसमें 6.82-inch 2K Display मिलेगी। इस फोन में नया Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। 6,1250mAh की लंबी बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही 120W फास्ट चार्जर मिलेगा। फोन को गर्म होने से बचाने के लिए इसमें Heat Dissipation system मिल सकता है। इसके साथ ही Multi Layer Graphene के साथ 7K ultra-large VC Heat Spreader मिलने की भी उम्मीद है। प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP sensor, 50MP Ultra wide Lens, 50 Megapixel 2x Telephoto Shooter, 32 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

iQOO 13 features क्या हो सकते हैं?

फीचरiQOO 13
स्टोरेज16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज मिल सकती है।
कैमरा50MP sensor, 50MP Ultra wide Lens, 50 Megapixel 2x Telephoto Shooter, 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
डिस्प्ले6.82-inch 2K Display दी जा सकती है।
बैटरी6,1250mAh बैटरी 120W फास्ट चार्जर मिल सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा।

फिलहाल iQOO 13 Price को लेकर किसी भी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं है। चीन के बाद इस फोन को भारत सहित अन्य देशों में लॉन्च किया जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version