Thursday, December 19, 2024
Homeटेकतो क्या iPhone 15 के कैमरे से बेहतर होगा iPhone 16 का...

तो क्या iPhone 15 के कैमरे से बेहतर होगा iPhone 16 का कैमरा? यहां जानें संभावित अंतर

Date:

Related stories

iPhone 16 vs iPhone 15 : एप्पल इस साल iPhone 16 series को लॉन्च करेगी। इसको लेकर कंपनी ने कोई जानकारी तो नहीं दी है। लेकिन टेक मार्केट में इस सीरीज को लेकर काफी चर्चा है। Apple की अपकमिंग iPhone 16 series में यूजर्स को iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे शानदार मॉडल्स मिल सकते हैं। इस सीरीज के मॉडल्स को लेकर कहा जा रहा है कि,ये Phone 15 series से काफी अलग होंगे।

क्योंकि इसमें AI फीचर्स के साथ iOS 18 अपडेट मिल सकता है। अभी तक गूगल और सैमसंग जैसी कंपनियां अपने फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फीचर ला चुकी हैं। ऐसे में एप्पल अपनी इस अपकमिंग सीरीज में AI दे सकता है। इस सीरीज को लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्सुकता है। ये भी कहा जा रहा कि, iPhone 16 में iPhone 15 से अच्छा कैमरा मिल सकता है। आज हम आपको इन दोनों फोन्स के कैमरे और अन्य फीचर्स के संभावित अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

iPhone 16 vs iPhone 15 के कैमरों के संभावित अंतर

iPhone 16 में टेट्रा-प्रिज्म टेलीफोटो कैमरे के साथ 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल सकता है। इस कैमरे से अंधेर में भी अच्छी फोटो ली जा सकती हैं। इसके साथ ही इस फोन में AI कैमरा भी मिल सकता है। वहीं, Phone 15 में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

जिसमें 26mm equivalent f/1.6-aperture lens, Dual Pixel PDAF, sensor-shift OIS, के साथ Ultra-wide कैमरे में 12MP sensor, 13mm equivalent f/2.4-aperture lens मिलता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि, iPhone 16 में iPhone 15 के मुकाबले कैमरे को जूम करने की ज्यादा अच्छी क्वालिटी मिल सकती है।

iPhone 16 और iPhone 15 के संभावित अंतर

फीचरiPhone 16iPhone 15
डिस्प्ले6.1 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। Super Retina XDR display मिल सकती है।6.1-inch all-screen OLED Super Retina XDR display मिल रही है।
ऑपरेटiOS 18 पर ऑपरेट कर सकता है।iOS 17 Operating System दिया गया है।
प्रोसेसरA17 Pro चिप का प्रोसेसर मिल सकता है।Apple A16 Bionic chip का प्रोसेसर दिया गया है।
स्टोरेज8GB RAM और 128GB Storage मिल सकती है।128 GB स्टोरेज से शुरु होता है।
कैमरा48 मेगापिक्सल सेंसर , 12MP TrueDepth front camera,48MP Selfie camera AI के साथ मिल सकता है।48MP Main, 12MP Ultra Wide Primary Camera,12 MP Front जैसे शानदार कैमरे मिलते हैं।

iPhone 16 सीरीज अभी लॉन्च नहीं हुई है। ऐसे में ये अभी कहना मुश्किल है कि, ये फोन iPhone 15 से अच्छा है। ये खबर संभावित फीचर्स के आधार पर बनाई गई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories