Monday, December 23, 2024
HomeटेकSocial Media Fraud Alert: खबरदार! Facebook और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भूलकर...

Social Media Fraud Alert: खबरदार! Facebook और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भूलकर भी न करें ये काम, जानें कैसे रहे सेफ

Date:

Related stories

Social Media Fraud Alert: आज के समय में अधिकतर लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सबसे अधिक लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और एक्स (ट्विटर) का उपयोग करते हैं। ऐसे में यही पर सबसे अधिक धोखेबाजी का शिकार होने का खतरा होता है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए स्कैमर्स कैसे लोगों के साथ जालसाजी करते हैं।

Social Media Fraud Alert की जानकारी

कई तरह के सोशल मीडिया फ्रॉड (Social Media Fraud) हैं, जिनके जरिए लोगों का ठगी का शिकार बनाया जाता है।

फर्जी दोस्त बनकर

धोखेबाज ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, जिन्हें दोस्तों की जरूरत होती है। उनके साथ दोस्ती करके उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं। इसके बाद उन्हें फिशिंग लिंक भेजते हैं और अपनी ठगी को अंजाम देते हैं।

ऑनलाइन क्विज के जरिए ठगी

स्कैमर्स अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन क्विज के जरिए लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। ऑनलाइन क्विज के लिंक में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जो कि आपके डिवाइस की जानकारी को चोरी कर सकती है। या फिर आपके डिवाइस को हैक कर सकती है। अक्सर लोग अच्छे प्राइज ऑफर के लालच में आकर इस जाल में फंस जाते हैं।

सोशल मीडिया फ्रॉड से कैसे बचें

  • सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारियों जैसे फोन नंबर, घर का पता, ईमेल आईडी और अन्य अहम डिटेल को कभी भी शेयर न करें।
  • फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कभी भी अपनी पर्सनल फोटो साझा न करें।
  • इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किसी भी अंजान इंसान की फ्रेंड रिक्वेस्ट को कभी भी स्वीकार न करें।
  • बिना जांचे किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें। साथ ही किसी अज्ञात वेबसाइट से किसी भी ऐप को डाउनलोड न करें।
  • हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें।
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मल्टी फैक्टर सिक्योरिटी चेक को ऑन रखें।
  • सोशल मीडिया से बाहर जाते समय हमेशा लॉगआउट करें।

साइबर अपराधी आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल से अच्छी-खासी जानकारी हासिल कर सकते हैं। ऐसे में सोच समझकर ही सोशल मीडिया पर अपनी जानकारी शेयर करें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories