Solar AC: गर्मियों में एसी की हवा खाने के लिए लोग एयर कंडीशनर को खरीदना चाहते हैं, लेकिन इसकी ज्यादा कीमत के बाद आने वाले अधिक बिजली के बिल के झंझट के कारण एसी को नहीं खरीदते हैं। ज्यादा बिजली का बिल कई लोगों की जेब पर बोझ डालता है। ऐसे में अगर आप भी गर्मियों में AC की हवा का मजा लेना चाहते हैं और ज्यादा बिजली के बिल से बचना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे एसी के बारे में बताने वाले है जिसे चलाने से बिजली का बिल नहीं आएगा। इस एसी के जरिए आपका घर शिमला और मनाली जैसा ठंडा हो जाएगा। ये एसी 30000 रुपये की कीमत में ऑनलिन शॉपिंग वेबसाइट Indiamart पर Plastic/Fibre AC 1xE150 Solar Air Conditioner के नाम से बिक्री के लिए उपलब्ध है। तो जानिए इस एयर कंडीशनर के बारे में सभी जानकारी।
ये भी पढ़ें: AMAZON पर SAMSUNG M14 5G की सेल हुई शुरू, एक मिनट में जानें स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Plastic/Fibre AC 1xE150 Solar Air Conditioner Specifications
Moseta ब्रांड का ये AC एक मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है और सोलर एनर्जी पर भी बेस्ड है। इसकी वोल्टेज कैपेसिटी 240V है, तो वहीं इसकी कूलिंग क्षमता 1.5 टन है। इसका वजन 35 किलोग्राम होने के साथ इसकी बॉडी प्लास्टिक/फाइबर की दी गई है। कंपनी इस AC पर एक साल की वारंटी भी दे रही है।
Brand | Moseta |
---|---|
Capacity | 1.5 Ton |
Voltage | 240V |
Weight | 35 Kg |
Manufacturer By | Oxy Neuron |
Country of Origin | Made in India |
Warranty | 1 Year |
Material | Plastic/Fibre |
कितनी है इस एसी की कीमत
ये सोलर एनर्जी से चलने वाला AC ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Indiamart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 30 हजार रुपये है। इस एसी को खरीदने के बाद आपको लंबे समय तक कोई खर्चा नहीं करना है। ऐसे में अगर आप इस सोलर एसी की तुलना किसी नॉर्मल एयर कंडीशनर से करते हैं तो आप हर महीने करीब बिजली की 600 यूनिट बचा सकते हैं। अगर आप भी इस एसी को खरीदना चाहते हैं, तो ये सोलर एसी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
ये भी पढ़ें: AMAZON पर SAMSUNG M14 5G की सेल हुई शुरू, एक मिनट में जानें स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत