Home टेक मुफ्त में लेना है बर्फीली हवा का मजा तो जान लें Solar...

मुफ्त में लेना है बर्फीली हवा का मजा तो जान लें Solar AC और Inverter AC में कौन है सबसे बेस्ट?

0

Solar AC vs Inverter AC: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। आने वाले समय में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है। ऐसे में लोगों ने जोरों-शोरों से एसी खरीदना शुरू कर दिया है। कई बार लोग एसी खरीदते समय कन्फ्यूज हो जाते हैं कि उनके लिए सोलर एसी ज्यादा फायदेमंद है या इंवर्टर एसी। अगर आप भी इस कंफ्यूजन में हैं तो बता दें कि आज यहां हम सोलर एसी और इंवर्टर एसी का कंपैरिजन करने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि कौन सा एसी ज्यादा फायदेमंद है। तो चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy A54 5G से टकराने आ रहा Realme Narzo N55 फोन! पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी डिस्प्ले से मचाएगा धमाल

Inverter AC

इंवर्टर एसी की बात करें तो बता दें कि इंवर्टर एसी बिजली की खपत कम करता है। इस कनवर्टिबल एसी में शानदार फीचर्स दिए जाते हैं। इसे अगर इको मोड पर चलाया जाए तो बिजली की खपत कम होती है और घर भी आसानी से ठंडा हो जाता है। इसकी कीमत सोलर एसी के मुकाबले बेहद कम होती है। इसके 1 और 1.5 टन वाले एसी को 25000 से 40 हजार तक में खरीदा जा सकता है।

Solar AC

सोलर एसी को चलाने के लिए किसी तरह की बिजली की खपत नहीं होगी। दिन भर यह सोलर पैनल से और रात में इसे बैटरी बैकअप से चलाया जा सकता है। एक बैटरी की मदद से करीब दो से चार घंटों तक इस एसी को चलाया जा सकता है। एक सोलर पैनल लगभग 250 वॉट का होता है जबकि 1.5 टन वाला एसी चलाने के लिए 2500 वॉट की जरूरत होती है। यह पावर 1 नहीं बल्कि 10 सोलर पैनल से मिलेगी। इसकी कीमत काफी ज्यादा है। इसकी कीमत 50 हजार से लेकर 3.68 लाख तक जाती है। एक बार सोलर एसी में खर्च केनेबके बाद आपको बिजली बिल से राहत मिल जाएगी।

कूलिंग के लिए कौन सी एसी है ज्यादा कारगर

बता दें कि कूलिंग के मामले में इन्वर्टर एसी ज्यादा फायदेमंद होती है क्योंकि इसमें डायरेक्ट बिजली कनेक्शन मिलता है जिससे इसे बिजली पर्याप्त मात्रा में मिलती है। वहीं सोलर एसी सूरज की रोशनी पर निर्भर करता है। मौसम के अनुसार यह काम करता है। इसके अलावा यह सोलर सेल बैटरी पर भी निर्भर करता है।

ये भी पढ़ें: आ गया iPhone 14 Pro का जुड़वा भाई Realme C55 स्मार्टफोन, कम कीमत में डायनामिक बैटरी और कैमरा करा देगा मौज!

Exit mobile version