Friday, November 22, 2024
Homeटेकगर्मी और बिजली पर आफत बनकर टूटता है ये 651 रुपए का...

गर्मी और बिजली पर आफत बनकर टूटता है ये 651 रुपए का धाकड़ Solar Fan, यहां से खरीदें

Date:

Related stories

iPhone 16 के मार्केट में आते ही औंधे मुंह गिरा iPhone 15 का दाम, इस प्लेटफॉर्म पर मिल रही 9000 से ज्यादा की छूट

iPhone 16: दुनिया क चर्चित कंपनी Apple की ओर से iPhone 16 Series के स्मार्टफोन मॉडल्स टेक मार्केट में लॉन्च कर दिए गए हैं। एप्पल की ओर से लॉन्च किए गए इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे मॉडल शामिल किए गए हैं।

Solar Fan: गर्मियों का असर मैदानी के लेकर पहाड़ी इलाकों में खूब देखने को मिल रहा है। गर्मियां शुरु होते ही अब बिजली की किल्लत की समस्याएं भी सामने आने लगी हैं। अगर आप भी किसी ऐसे ही इलाके में रहते हैं। जहां पर गर्मी शुरू होते ही बिजली की परेशानी भी होना शुरू हो जाती है। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे पंखे के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बिना बिजली के ही जबरदस्त हवा देता है और इकी कीमत भी बहुत ही कम है।

Pedestal Solar Fan को सस्ते में खरीदें

आप ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी flipkart से Vasundhara Traders Pedestal Solar Fan Set  (20 W) खरीद सकते हैं।flipkart इस सोलर पंखे पर 34 फीसदी का ऑफर दे रहा है। जिसके बाद आपको ये 990 रुपए की जगह 651 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही अगर आप  Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करते हैं तो आपको 5 फीसदी की भी बचत हो जाएगी। इस इस सोलर पंखे को घर के अंदर और बाहर लगा सकते हैं। ये सोल पंखा धूप से चार्ज होता है और चलता है। आप अपने घर के किसी भी हिस्से में इसे लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार

Solar Fan कैसे करता है काम?

इस सोलर पंखे को आप कार में भी लगा सकते हैं। ये पंखा 1500 rpm की स्पीड से दौड़ता है। इसमें तीन ब्लेड लगे हैं और ये 24 Volts DC की मोटर पर चलता है। इस पंखे में 2000 mAh की बैटरी भी लगी है । 2000 घंटों तक आप इसे आराम से चला सकते हैं।Pedestal Solar Fan को आप कहीं भी लगवा सकते हैं और इसकी ठंडी हवा का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इस पंखे पर कंपी 2 साल की वारंटी दे रही है। आप इसे बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

 

 

 

 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories