Solar Panel: भारत में जब भी गर्मी का सीजन शुरू होता है तो लोगों की नजर सबसे पहले पंखे, कूलर और एसी पर पड़ती है। इन सभी के चालू होते ही बिजली की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में गर्मियों में बिजली की बढ़ती खपत लोगों के ऊपर पैसों का बोझ डाल देती है। अगर आप इस समस्या से अब तक दो-चार होते आए हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, हम इस खबर में आपको ऐसी जानकारी देने वाले हैं, जिसे जानकर आप खुशी से उछल पड़ेंगे। साथ ही जिंदगीभर के लिए बिजली के बिल की चिंता खत्म हो जाएगी।
सोलर पैनल सिस्टम
सोलर पैनल सिस्टम बिजली के हटकर एक बेहतर विकल्प है। इस सिस्टम के जरिए बिजली के बिल को जीरो यानि कि शून्य किया जा सकता है। केंद्र सरकार इसके लिए एक योजना चला रही है। सोलर पैनल सब्सिडी का लाभ उठाकर आप भी जिंदगीभर के लिए बिजली के बिल से मुक्त हो सकते हैं। सरकार की सोलर रुफटॉप सब्सिडी योजना का फायदा लेने के लिए आपको इसकी आधिकारिक साइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाना होगा।
इन स्टेप्स को फॉलो करें और हो जाएगा काम
- इस वेबसाइट पर जाकर आपको खुद को रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा।
- ऐसा करने के बाद अपना कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद आप इस योजना के लिए आवदेन कर सकते हैं।
- इसके बाद डिस्कॉम की मंजूरी का इंतजार करना होगा। इसके बाद आपके घर पर इस्टॉलेशन का काम होगा। फिर आपको प्लान चुनना होगा।
- सभी तरह की जांच के बाद डिस्कॉम सोलर पैनल सिस्टम को मंजूरी देगा।
- सारी प्रकिया पूरी होने के बाद आपको बैंक खाते की जानकारी देनी होगी।
- ऐसा करने के बाद लगभग 30 दिनों के अंदर आपके खाते में सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी आ जाएगी।
जानिए कितना आएगा खर्चा
बताया जाता है कि एक सोलर सिस्टम लगाने का खर्च करीब 1.50 लाख रुपये आता है। मगर आप सब्सिडी का फायदा उठाकर सिर्फ 75 हजार में ही सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। आपको बता दें कि सोलर पैनल लगाने से एसी और कूलर दोनों ही आसानी से चलाएं जा सकते हैं। साथ ही आपको बिजली के बिल भी चिंता नहीं रहेगी, क्योंकि सोलर पैनल सिस्टम सूरज की धूप से चार्ज होता है और इलेक्ट्रिक डिवाइसेस को बिजली देता है।