Sony BRAVIA X80L Series: सोनी ने अपनी BRAVIA X80L Series की स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दी हैं। कंपनी ने इस सीरीज के तहत अपनी तीन साइज की स्मार्ट टीवी को बाजारों में उतार दिया है। इस लिस्ट में 43 इंच की स्मार्ट टीवी, 50 इंच की स्मार्ट टीवी और 85 इंच की स्मार्ट टीवी शामिल है। ये सभी स्मार्ट टीवी सोनी की ऑफिशियल साइट और ई-कॉमर्स साइट से खरीदी जा सकती हैं। ऐसे में अगर आप पुराने स्मार्ट टीवी को छोड़कर नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो आप सोनी के स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। सोनी के प्रोडक्ट्स अपनी क्वालिटी को लेकर विख्यात हैं। आइए जानते हैं इन स्मार्ट टीवी में क्या है खास?
क्या हैं Sony BRAVIA X80L Series के Specifications
Sony BRAVIA X80L Series में उतारे गए सभी स्मार्ट टीवी में डॉल्बी विजन और HDR10 सपोर्ट करता है। इन सभी स्मार्ट टीवी की स्क्रीन में 3840 x 2160 Pixels रेजॉल्यूशन मिलता है। इन लेटेस्ट मॉडल्स में Ambient light sensor दिया गया है। यह सेंसर कमरे की लाइटिंग कंडीशन के हिसाब से टीवी की स्क्रीन ब्राइटनेस को ऑप्टिमाइज करने का काम करता है। इन सभी मॉडल्स में 20 वॉट के X बैलेंस्ड स्पीकर दिए गए हैं। ये स्पीकर्स डीप बेस और क्लियर ऑडियो के लिए मददगार हैं। इसके अलावा आपको Dolby Atmos Sound दिया जा रहा है जो ज्यादा डेप्थ और क्वालिटी को बेहतर बनाता है।
ये भी पढ़ें: Skoda Slavia और Kushaq स्पेशल Edition में हुई लॉन्च, खासियतें देख खुल जाएंगी आंखें
इन फीचर्स की है भरमार
इन लेटेस्ट मॉडल्स में गेम लवर्स का भी कास ख्याल रखा गया है। इस सीरीज में आने वाले स्मार्ट टीवी में PS5 सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए LED TV Models में आपको ब्लूटूथ वर्जन 4.2 HID, Dual Band Wi-Fi, 4 HDMI Ports, 2 USB Ports और 3.5mm का Audio Jack देखने को मिल सकता है।
Brand | Sony |
---|---|
Series | Sony BRAVIA X80L Series |
Screen Size | 43 Inches, 50 Inches, 85 Inches |
Screen Resolution | 3840 x 2160 Pixels |
Sound | 20 Watt X Balanced Speaker, Dolby Atmos Sound |
Screen Quality | Dolby Vision and HDR 10 |
Advance Feature | Ambient light sensor and Dolby Atmos Sound |
Connectivity | 4.2 HID, Dual Band Wi-Fi, 4 HDMI Ports, 2 USB Ports and 3.5mm Audio Jack |
क्या है कीमत?
अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 99,900 रुपए है। इसके 50 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 1,14,900 रुपए है। वहीं इसके 85 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।