Sony INZONE Gaming Headphones: एंटरनेट के बिजनेस में अगर बड़ी कंपनी की बात होती है तो सभी के दिमाग एक नाम आता है और वो है सोनी। जी हां सोनी कंपनी जापान की मल्टीनेशनल कंपनी है। जिसे गेमिंग के सेगमेंट में भी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी होने का तमगा हासिल है। सोनी इलैक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के लिए भी जानी जाती है।
Sony INZONE Gaming Headphones पर मिल रही भारी छूट
अगर आपको भी गेम खेलने का शौक है तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है , क्योंकि साल के अंत में क्रिसमस पर कंपनी ने एक बड़ा एलान कर दिया है। Sony INZONE gaming headphones भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।जिसमें सोनी की तरफ से आधिकारिक रुप से एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए बताया गया है कि, “Sony INZONE गेमिंग हेडफोन पर 30% तक की छूट पाएं और अपने गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाएं। सिर्फ खेलो मत, डूब जाओ और जीत तुम्हारी होगी!”
ऑफर सीमित समय के लिए है
इस ऑफर से गेम लवर्स की मौज आ गई है। ये ऑफर 16 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक के लिए ही मान्य है। एक्स पर पोस्ट शेयर करके ये जानकारी दी गई है कि, इन हेड्स फोन्स को 30 फीसदी छूट के बाद 21999 रुपए की जगह 13990 रुपए में घर लाया जा सकता है। इस ऑफर के जरिए ग्राहक 8000 की महाबचत कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे ये ऑफर सीमित समय के लिए ही है और आपके पास बहुत ही कम समय बचा है। इसीलिए आप जल्द से जल्द इसे बुक कर सकते हैं।एक्स पर कंपनी की तरफ से एक लिंक भी शेयर किया गया है। जिस पर क्लिक करते ही आप सोनी की सेंटर वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। यहा पर इस हेड फोन को बुक कर सकते हैं।
Sony INZONE H5 Wireless Gaming Headset पर मिल रही छूट
Sony INZONE H5 Wireless Gaming Headset की खासियत पर नजर डालें तो ये 360 Spatial Sound के साथ Works With PC, PS5, 28 Hour Battery, 2.4Ghz Wireless और 3.5mm Audio Jack जैसी खूबियों से लैस है। यहां पर यूजर्स को इस पर 20 फीसदी छूट मिल रही है। जिसके बाद आपको ये 19990 रुपए की जगह 15990 रुपए में मिलेगा इतना ही नहीं इस पर EMI का भी विकल्प मौजूद है। जिसका लाभ आप उठा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।