Sony Xperia 10 V: सोनी जल्द ही बाजारों में अपना मिड रेंज वाला स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। इस स्मार्टफोन का नाम Sony Xperia 10 V है। OnLeaks नाम के टिप्स्टर ने सोनी के अपकमिंग डिवाइस के रेंडर की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में स्मार्टफोन की डिजाइन देखी जा सकती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको इसके लीक हुए डिजाइन और इसके अनुमानित फीचर्स आदि के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप सोनी का यह स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये जानकारियां आपके लिए जरूरी हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें: TCL 32 INCH HD SMART TV को मात्र 439 रूपए की EMI पर आज ही लाएं घर, जल्दी करें
कैसा है Sony Xperia 10 V की डिजाइन
OnLeaks नाम के ट्विटर अकाउंट से सोनी के एक्सपेरिया 10 वी की डिजाइन को रिवील किया गया है। शेयर किए गए रेंडर से पता चलता है कि Sony Xperia 10 V का डिजाइन पुराने स्मार्टफोन से काफी हद तक मिलता-जुलता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा RGB LED Indicator, Ambient और Proximity जैसे सेंसर भी दिए जा सकते हैं। वहीं इसके बैक-पैनल में वर्टिकल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। रियर पैनल में सोनी और Xperia का लोगो भी लगा हुआ है।
So #FutureSquad… Here comes your very first look at the #Sony #Xperia10V (360° video + stunning 5K renders + dimensions)! 😏
On behalf of new Partner @TheTechOutlook 👉🏻 https://t.co/IzE5SfT9AI pic.twitter.com/thqu3YA68y
— Steve H.McFly (@OnLeaks) February 24, 2023
क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स
बता दें कि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 Processor मिल सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android v13 का सपोर्ट मिल सकता है।
क्या होगी कीमत और कब तक होगा लॉन्च
बता दें कि इसकी अनुमानित कीमत 20 से 25 हजार रुपए हो सकती है। इसे मई 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसके असल फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी कंपनी की तरफ से दी जाने वाली जानकारी के बाद ही कंफर्म हो सकेंगी।
ये भी पढ़ें: 75000 रुपये वाले Samsung Galaxy S21 FE को 15000 से कम कीमत पर खरीदने का मौका, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ