SpaceX Starship: विश्व के सबसे अमीर इंसानों में से एक एलन मस्क (Elon Musk) अपने यूनिक आइडिया और अलग गतिविधियों की वजह से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। ऐसे में टेस्ला इलेक्ट्रिक कार के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दुनिया का सबसे पावरफुल रॉकेट स्टॉरशिप को सोमवार को लॉन्च नहीं किया जा सका है।
एलन मस्क ने किया ट्वीट
खबरों की माने तो एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स का ये रॉकेट कुछ तकनीकी खामियों की वजह से लॉन्च नहीं किया जा सका है। एलन मस्क ने इस बात की जानकारी खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी।
Teams are working towards Thursday, April 20 for the first flight test of a fully integrated Starship and Super Heavy rocket → https://t.co/bG5tsCUanp pic.twitter.com/umcqhJCGai
— SpaceX (@SpaceX) April 17, 2023
ये भी पढ़ें: Jaishankar in Mozambique: विदेश मंत्री ने मोजाम्बिक में की ‘मेड इन इंडिया’ ट्रेन की सवारी, Video शेयर कर कही ये बात
स्टॉरशिप की आखिर समय पर टली लॉन्चिंग
स्टॉरशिप को लॉन्च किए जाने के 10 मिनट पहले रॉकेट के पहले स्टेज पर फ्यूल प्रेशराइजेशन में परेशानी हो सकती है। इसी वजह से लॉन्चिंग को टाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि प्रेशर वॉल्व जम हो गया होगा। अब ये जब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता है, जब तक इसे लॉन्च नहीं किया जा सकता है। स्टॉरशिप को अब अगले 48 घंटों के बाद ही लॉन्च किया जा सकता है।
स्पेस एक्स ने किया था ऐलान
आपको जानकारी के लिए बता दें कि स्पेस एक्स ने ऐलान किया था कि 17 अप्रैल 2023 को दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट लॉन्च किया जाएगा। वहीं, दावा किया जा रहा है कि अगर ये रॉकेट का परीक्षण सफल रहता है तो अंतरिक्ष यात्रियों के लिए चांद, मंगल और अंतरिक्ष पर जाने का आगे का रास्ता काफी हद तक आसान हो जाएगा।
Cryogenic propellant load of Starship is underway, liftoff in T minus 1 hour
— Elon Musk (@elonmusk) April 17, 2023
एलन मस्क ने कही थी ये बड़ी बात
वहीं, मंगल ग्रह पर इंसनों को लेकर जाने के लिए इस रॉकेट की लॉन्चिंग से पहले एलन मस्क ने पहले ही कहा था कि ये दुनिया के सबसे बड़े और कठिन रॉकेट की पहली उड़ान है। ऐसे में ये रॉकेट गिर भी सकता है। हालांकि, हम इसके लिए पूरी सर्तकता बरतेंगे। मस्क ने कहा कि अगर हमें इस रॉकेट में कुछ भी संदेह लगेगा तो हम इसे फौरन रोक देंगे।
ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट