Home टेक 2999 रुपये में घर लेकर जाएं 32 inch का Mi Smart TV,...

2999 रुपये में घर लेकर जाएं 32 inch का Mi Smart TV, Flipkart से खरीदने पर होगी भारी बचत

0
Mi 32 inch Smart TV

Mi 32 inch Smart TV: इंडिया में स्मार्टटीवी बनाने वाली कंपनियां अपने नए मॉडलों को लगातार पेश कर रही हैं। ऐसे में अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इन दिनों सेल चल रही है। इस सेल के जरिए आप अपने लिए एक अच्छा स्मार्टटीवी खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट से 32 इंच के टीवी को काफी कम दाम पर खरीदा जा सकता है। जानिए फटाफट क्या है इस डील की पूरी डिटेल।

Mi 32 इंच 5A HD Smart TV पर ऑफर

शाओमी कंपनी के MI 5A HD रेडी एलएडी एंड्राइड स्मार्ट टीवी को 2999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये टीवी डॉल्बी साउंड सिस्टम के साथ आता है। इस शानदार टीवी की रिटेल कीमत 24999 रुपये है। इस स्मार्टटीवी पर 44 फीसदी का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट के बाद इसकी कीमत काफी कम हो जाती है। आप इस टीवी को 13999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस डील पर आपको सीधे तौर पर 11000 रुपये की सीधी भारी बचत होगी। यहां पर आपको बता दें कि इस टीवी की खरीद पर 11000 रुपये का अधिकतम एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर का लाभ लेने के बाद इस टीवी की कीमत 2999 रुपये रह जाती है।

ये भी पढ़ें: IQOO 9 SE 5G: 8GB RAM वाले मोबाइल पर 10000 रुपये की छूट, AMAZON से उठाएं इस डील का फायदा

486 रुपये में खरीदें 32 इंच का स्मार्टटीवी

इस डील पर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही एक्सिस बैंक के कार्ड का उपयोग करके 5 फीसदी का कैशबैक लिया जा सकता है। वहीं, MI 5A HD रेडी एलएडी एंड्राइड स्मार्ट टीवी को 486 रुपये महीने की EMI पर भी खरीदा जा सकता है। ये टीवी अगर आपको पसंद नहीं आता है तो आप 10 दिनों के अंदर ही रिप्लेसमेंट पॉलिसी का फायदा उठा सकते हैं। इसके जरिए आप इस टीवी को वापिस करके नया टीवी ले सकते हैं। इसके लिए आपको अतिरिक्ति शुल्क भी नहीं देना होगा।

Mi 32 इंच 5A HD Smart TV की जानकारी

Display Size80 cm (32 inch)
Model NameL32M7-5AIN
Wi-Fi TypeDual Band
HDMI2
USB2
Refresh Rate60 Hz
Speaker Output RMS20 W
Ram Capacity1 GB
Storage Memory8 GB
Launch Year2022

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version