Home टेक TCL Smart Tv: TCL ने लॉन्च की धाकड़ स्मार्ट टीवी सीरीज, फीचर्स...

TCL Smart Tv: TCL ने लॉन्च की धाकड़ स्मार्ट टीवी सीरीज, फीचर्स ऐसे जिन्हें देख भूल जाएंगे थियेटर!

TCL Smart Tv: अगर आप नया स्मार्ट टीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हाल ही में टीसीएल के द्वारा एक गजब की स्मार्ट टीवी सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जो कि TCL iFFALCON Q73 है। इसके बारे में हमने यहां बताया है। आप इसे खरीदकर घर पर ही सिनेमा आनंद ले सकते हैं।

0
TCL iFFALCON Q73

TCL Smart Tv: अगर आप नया स्मार्ट टीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हाल ही में टीसीएल के द्वारा एक गजब की स्मार्ट टीवी सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जो कि TCL iFFALCON Q73 है। इस सीरीज को चार साइज वेरिएंट के साथ कंपनी ने उतारा है। इस सीरीज में कंपनी ने बेहतरीन विजुअल्स क्वालिटी के साथ कई अन्य फीचर्स का भी समागम दिया है। हम यहां आपको इसी स्मार्ट टीवी सीरीज के बारे में बताने वाले हैं।

यहां जानें TCL iFFALCON Q73 की कीमतें

इस सीरीज को 4 साइज में लाया गया है जो कि 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 60 इंच के साथ आती हैं। इसकी कीमतों की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट के लिए 26999 रुपये की कीमत चुकानी पड़ती है। इसके 50 इंच वाले वेरिएंट के लिए 110990 रुपये, 55 इंच के लिए 116990 रुपये और टॉप मॉडल के लिए 162990 रुपये की कीमत चुकानी पड़ेगी। इनकी उपलब्धता के बारे में बात करें तो इन्हें ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

TCL iFFALCON Q73 के फीचर्स हैं दिल जीतने वाले

इस स्मार्ट टीवी सीरीज में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने ग्राहकों को कीमत के हिसाब से बढ़िया फीचर्स देने की पूरी कोशिश की है। इस सीरीज के सभी मॉडल्स में 4K UHD QLED डिस्प्ले की सुविधा प्रदान की जाती है। जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840×2160 है। स्मार्ट फीचर्स के तौर पर भी इसमें कई तरह की चीजें मिल जाती हैं। इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का आनंद लिया जा सकता है। साउंड क्वालिटी के लिहाज से देखेंगे तो इसमें 56 वॉट के साउंड आउटवाले स्पीकर दिए जाते हैं।

फीचर्सTCL iFFALCON Q73
डिस्प्ले साइज 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 60 इंच, रेजोल्यूशन 3840×2160
कनेक्टिविटी 3 HDMI, 1 USB
स्पीकर 56 वॉट स्पीकर
सपोर्टेड ऐपनेटफ्लिक्स, यूट्यूब, डिज्नी प्लस हॉटस्टार,
सपोर्टेड सिस्टमएंड्रॉइड और आईओस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version