Tecno Phantom V Flip: चीन की मशहूर फोन कंपनी टेक्नो अपने पहले फ्लिप फोन (Tecno Phantom V Flip) को लेकर काफी चर्चा में है। टेक्नो के इस फ्लैगशिप डिवाइस को जल्द ही सिंगापुर मार्केट में उतारा जाएगा। इसके लॉन्च से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि इस फोन में काफी धांसू खूबियां मिल सकती हैं। बताया जा रहा है कि इस फोन को काफी एडवांस तरीके से तैयार किया गया है। कंपनी इस फोन को सिंगापुर में जल्द ही लॉन्च करने वाली है। जानें क्या है डिटेल।
Tecno Phantom V Flip के संभावित स्पेक्स
खबरों के मुताबिक, टेक्नो के इस फ्लिप फोन में 6.9 इंच की मेन स्क्रीन के साथ 1.39 इंच की कवर डिस्प्ले मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट आ सकती है। ये डिवाइस एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करेगा। इस फोन को चलाने के लिए इसमें 4000mah की बैटरी के साथ 66वाट का फास्ट चार्जर दिया जाएगा। फोन में 64MP का मेन कैमरा और 13MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। इस डिवाइस में 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिल सकती है।
फीचर्स | Tecno Phantom V Flip |
स्क्रीन | 6.9 इंच-1.39 इंच |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 1300 |
बैटरी | 4000mah |
रियर कैमरा | 64MP+13MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
Tecno Phantom V Flip की लॉन्च डेट
इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और वाई-फाई दिया जाएगा। Tecno Phantom V Flip फोन को सिंगापुर में 22 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस क्लैमशेल डिजाइन दिया गया है। मालूम हो मार्केट में इस फोन का मुकाबला मोटोरोला और सैमसंग के फ्लिप फोन के साथ होगा। फिलहाल इसके फीचर्स को लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।