Sunday, December 22, 2024
Homeटेकगजब का ऑफर! Oppo और Samsung को परेशान करने वाले Tecno...

गजब का ऑफर! Oppo और Samsung को परेशान करने वाले Tecno Phantom V Fold 5G फोल्डेबल फोन को अभी 4247 रुपए में कैसे खरीदें?

Date:

Related stories

Samsung Galaxy Z Fold 4 को टक्कर देने आया Tecno Phantom V Fold 5G स्मार्टफोन! फीचर पलभर में बना देंगे दीवाना

Tecno Phantom V Fold 5G: टेक्नो ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Fold 5G को पेश कर दिया है। कंपनी ने इसके दो वैरिएंट्स बाजार में लॉन्च किए हैं। इस फोन में दमदार Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया गया है।

Tecno Phantom V Fold 5G: टेक्नो के मोस्ट अवेटेड फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Fold 5G की प्री बुकिंग सेल शुरू हो चुकी है। इस फोन को हालहि में लॉन्च किया गया था। यूजर्स को इसका लुक काफी पसंद आ रहा है। यही कारण है कि, वह इसकी सेल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब ऐसे ग्राहकों का इंतजार खत्म हो चुका है। ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी amazon पर आपको  Tecno Phantom V Fold 5G 19 फीसदी के ऑफर के साथ मिलेगा। इस फोन में 12GB RAM,256GB Storage मिलेगी। इसके साथ ही इसकी स्क्रीन Full Size Fold , LTPO AMOLED Display होगी। इसके साथ ही इसमें 4nm D9000+ Fast Processor मिलेगा। अमेजन से 19 फीसदी के ऑफर के बाद आपको ये फोन 199999 रुपए की जगह 8,8888 रुपए में मिलेगा। अगर आपका बजट बहुत ही कम है तो आप 4,247 रुपए की EMI भी बनवा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको प्रतिमाह ब्जाज देना पड़ेगा। चलए आपको Tecno Phantom V Fold 5G फोन के फीचर्स की जानकारी देते हैं।

Tecno Phantom V Fold 5G के फीचर्स

फीचर्स Tecno Phantom V Fold 5G:
डिस्प्ले 6.42″FHD+Sub-display | Dual LTPO AMOLED | CG Victus strong protection
कैमरा 50MP Telephoto + 50MP Main + 13MP Ultra-Wide | 32MP + 16MP Selfie Camera | Live Preview Feature | Rear Camera Selfie
बैटरी 5000mAh battery
चार्जर 45W in-box Charger
रैम/ स्टोरेज 21GB LPDDR5x RAM (memory fusion) | 256/512GB

Tecno Phantom V Fold 5G में क्या है खास?

टेक्नों के इस फोल्डेबल फोन में दमदार प्रोसेसर और बैटरी मिल रही है। इसके साथ ही इसका कैमरा भी काफी जबरदस्त है। अगर आप किसी अच्छे फोल्डेबल स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो इसे खरीद सकते हैं। इस फोन का मुकाबला ओप्पो और सैमसंग जैसे स्मार्टफोन्स से है। अमेजन ऑफर के जरिए आप इसे बहुत ही कम कीमत में घर ला सकते हैं। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories