Tecno Phantom V Fold 5G: स्मार्टफोन की मार्केट में लगातार एक से बढ़कर एक धांसू फोन आ रहे हैं। ऐसे में मोबाइल की दुनिया में अपना अच्छा-खासा नाम बना चुकी टेक्नो (Tecno) मोबाइल कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में काफी गजब के फीचर्स दिए हैं।
Tecno Phantom V Fold 5G की खासियत
दरअसल, Mobile World Congress 2023 के दौरान Tecno ने इस फोन को दुनिया के सामने रखा है। ये फोन दुनिया का पहला फोल्डेबल फोन है, जो लेफ्ट-राइट खुलता है। कंपनी ने इस फोन में ताकतवर प्रोसेसर दिया है। इस फोन को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है। 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। फोन को दो रंग ब्लैक और व्हाइट में उतारा गया है।
प्रोसेसर | Dimensity 9000+ |
---|---|
स्क्रीन साइज | 6.42 इंच-7.85 इंच |
रैम | 12GB |
स्टोरेज | 256GB |
बैटरी | 5000mAh |
रियर कैमरा | 50 MP + 13 MP + 50 MP |
फ्रंट कैमरा | 32MP |
रेज्योलूशन | 1080×2550 पिक्सल |
रिफ्रेश रेट | 120HZ |
ये भी पढ़ें: सेल से पहले ही यूजर्स की चमकी किस्मत XIAOMI 13 PRO पर मिल रही 10000 की भारी छूट
Tecno Phantom V Fold 5G के फीचर्स
टेक्नो के इस फोन में Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन के अंदर और बाहर दोनों तरफ LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। 6.42 इंच की स्क्रीन के साथ इसमें 1080×2550 पिक्सल का रेज्योलूशन दिया गया है। फोन के बाहर 120हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट दी गई है। वहीं, फोन को खोलने पर 7.85 इंच की स्क्रीन मिलती है। साथ ही 2000×2296 पिक्सल का रेज्योलूशन मिलता है। दावा किया जा रहा है कि इस फोन की स्क्रीन Samsung Galaxy Z Fold 4 फोल्डेबल फोन से बड़ी है।
Tecno Phantom V Fold 5G की कीमत
इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी लाइफ दी गई है। इसके साथ 45W का फास्ट चार्जर भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि इससे फोन 55 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। इस फोन में रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सैटअप और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 89999 रुपये और दूसरे वैरिएंट की कीमत 99999 रुपये तय की गई है।
ये भी पढ़ें: मात्र 62000 रुपये में ALTO 800 CNG को घर लाने का सुनहरा मौका, माइलेज देखते ही खरीद लेते हैं लोग