Techno Povo 6 Pro 5G : चीनी कंपनी Techno ने भारतीय मोबाइल मार्केटे में Techno Povo 6 Pro 5G फोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 20 हजार से कम की कीमत में पेश किया गया है। इसे 8GB + 256GB और 12GB + 256GB दो स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है।
इस फोन की कीमत 19,999 रुपए से लेकर 21999 हजार रुपए तक रखी गई है। इसकी खासियत की बात करें तो इसमें 6,000mAh की बैटरी है जिसमें 70W वायर्ड फास्ट चार्जर दिया गया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ AI लैंस दिया गया है। जिससे अच्छे फोटो क्लिक किए जा सकेंगे। इस फोन की पहली सेल 4 अप्रैल से दोपहर 12 बजे अमेजन इंडिया पर शुरु हो जाएगी। जिसके बाद आप इसे बुक कर सकेंगे। चलिए आपको इसके बेहतरीन फीचर्स की जानकारी देते हैं।
Techno Povo 6 Pro 5G के फीचर्स
फीचर | Techno Povo 6 Pro 5G |
बैटरी | 6,000mAh की बैटरी और 70W वायर्ड फास्ट चार्जर दिया गया है। |
डिस्प्ले | 6.78 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 6080 processor मिल रहा है। |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 14-based HiOS 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। |
स्टोरेज | 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज के साथ 12GB तक की वर्चुअली स्टोरेट बढ़ाई जा सकती है। |
कैमरा | 108-megapixel primary camera, 10x in-sensor zoom, main camera , 2-megapixel, portrait sensor , AI lens Dual-tone LED flash video calls, 32-megapixel shooter का कैमरा दिया गया है। |
Techno Povo 6 Pro 5G एक किफायती फोन साबित हो सकता है। इसे आप 4 अप्रैल से खरीद सकेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।