Monday, December 23, 2024
HomeटेकTecno Spark 9 Pro Vs Infinix Note 12: कैमरे से लेकर कीमत...

Tecno Spark 9 Pro Vs Infinix Note 12: कैमरे से लेकर कीमत तक में जानें अंतर, खरीदने से पहले होगा फायदा

Date:

Related stories

Tecno Spark 9 Pro Vs Infinix Note 12: इंडियन मार्केट में कई सारे स्मार्टफोन मौजूद हैं। अगर आप किसी नए फोन को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, मगर किस फोन को खरीदें, इसको लेकर दुविधा है तो हम आपकी मदद कर देते है। हम यहां पर दो फोन के बीच Tecno Spark 9 Pro Vs Infinix Note 12 अंतर करेंगे। इससे आपको काफी फायदा मिल सकता है।

Tecno Spark 9 Pro के संभावित फीचर्स

Tecno Spark 9 Pro फोन में 4 GB की रैम दी जाएगी। ये फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें Android v12 का सपोर्ट मिलेगा और इसकी स्क्रीन 6.6 inches की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी जाएगी। साथ ही इसमें 18W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा। इसके कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 50 MP + 2 MP का कैमरा सैटअप दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32 MP का कैमरा दिया जाएगा। आपको बता दें कि ये फोन अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: OPPO RENO 9 5G VS OPPO RENO 10 5G: किस में है दमदार प्रोसेसर और कैमरा, आपको कौन सा SMARTPHONE खरीदना चाहिए

Infinix Note 12 के फीचर्स

Infinix Note 12 फोन में 4 GB की रैम और 64 GB की स्टोरेज दी गई है। ये फोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6.7 inches की स्क्रीन दी गई है, जो कि AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Android v11का स्पोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही 33W फास्ट चार्ज दिया गया है। फोन में 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके रियर कैमरे में 50 MP + 2 MP का सैटअप दिया गया है। वहीं, इसके आगे की तरफ सिंगल कैमरा सैटअप दिया है।

Tecno Spark 9 Pro Vs Infinix Note 12 की जानकारी

Tecno Spark 9 ProInfinix Note 12
RAM4 GB4 GB
Storage128 GB64 GB
ProcessorMediaTek Helio G85MediaTek Helio G88
Battery5000 mAh5000 mAh
Display6.6 inches (16.76 cm)6.7 inches (17.02 cm)
OSAndroid v12Android v11
Rear Camera50 MP + 2 MP50 MP + 2 MP
Front Camera32 MP16 MP
Resolution1080 x 2460 pixels1080 x 2400 pixels
Refresh Rate90 Hz60 Hz
Weight——————184.5 grams
ColoursQuantum Black, Burano Blue, Holy White, Hacker StormJewel Blue, Force Black, Sunset Gold
Connectivity——————4G 
Price9999 (Expected)10499

Infinix Note 12 अपने दमदार फीचर्स के चलते काफी छाया हुआ है। वहीं, इसके फीचर Tecno Spark 9 Pro से अधिक अलग नहीं है। ऐसे में दोनों ही फोन अपने आप में खास है। हालांकि, Tecno Spark 9 Pro अभी तक पेश नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: इस ELECTRIC CYCLE को 52 फीसदी की छूट के साथ खरीदें, 40KM की माइलेज के साथ मिलेगी डिस्क ब्रेक की सुविधा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories