Home टेक लॉन्च होने से पहले ही चला Nokia Magic Max 5G स्मार्टफोन का...

लॉन्च होने से पहले ही चला Nokia Magic Max 5G स्मार्टफोन का जादू, जबरा बैटरी के साथ मिल रहे ये खतरनाक फीचर्स

0

Nokia Magic Max 5G: Nokia अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Magic Max 5G 2023 को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इस फोन में कम कीमत पर प्रीमियम फीचर देखने को मिलेंगे। ये स्मार्टफोन इस साल अगस्त के महीनें में लॉन्च किया जा सकता है। इसको लेकर मीडिया में कई रिपोर्ट्स जारी की जा चुकी हैं, जिनमें बताया गया है कि इस अपकमिंग फोन में 144MP का मेन कैमरा और परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें बड़ी बैटरी भी देखने को मिलेगी। तो आइए इस फोन के बारे में सभी स्पेसिफेकेशन जानते हैं।

ये भी पढ़ें: 2000 रुपये से कम कीमत में ये छोटू सा AC अभी घर मंगाएं, बिना बिल के ठंड़ी-ठंडी हवा खाएं

Magic Max 5G 2023 की संभावित स्पेसिफिकेशन

Magic Max 5G 2023 में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में पावर देने और ज्यादा बैटरी बैकअप के लिए 6000mAh से बड़ी बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 180W के रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। वहीं इसमें 6.7 इंच की Full HD AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है,जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 से प्रोटेक्ट किया जाएगा। इस फोन को 8GB/12GB/16GB रैम के साथ 256GB/512GB तक इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। बात करें इसके OS की तो इसमें Stock Android का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

Smartphone Nokia Magic Max 5G 2023
Battery Above 6000Mah
Charging 180 W
Display 6.7-inch Full HD AMOLED
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
Android Stock Android 14
Expected Launch August 2023

 

Magic Max 5G 2023 का कैमरा

इसके कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 144MP का मेन कैमरा और 32 MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ में 5MP का डेप्थ सेंसर वाला थ्री कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है।

Magic Max 5G 2023 की लॉन्चिंग डेट और प्राइस

Nokia अपने इस अपकमिंग फोन Magic Max 5G 2023 को इस साल के अगस्त, 2023 के महीनें में लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 35 से 45 हजार रूपये के बीच हो सकती है। मीडिया में जारी लीक्स के मुताबिक यह एक फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन होने के साथ कंपनी का एक प्रीमियम स्मार्टफोन भी होगा।

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा चमकदार डिस्प्ले और पावरफुल चिपसैट के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन, iPhone को दे रहा टक्कर!

Exit mobile version