Realme C55: रियलमी ने अपने C55 स्मार्टफोन को 21 मार्च 2023 को लॉन्च भारत में लॉन्च किया था और आज से इसकी सेल शुरू हो चुकी है। इस फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसमें आईफोन की डिस्पले में दिए गए Dynamic Island (डायनामिक आइलैंड) जैसा Mini Capsul (मिनी कैप्सूल) फीचर दिया गया है जो इस फोन के फ्रंट लुक को आईफोन 14 की तरह ही दिखाता है। तो जानिए इस फोन की सभी स्पेसिफिकेशन और इसकी सेल के बारे में पूरी जानकारी।
ये भी पढ़ें: आ गया iPhone 14 Pro का जुड़वा भाई Realme C55 स्मार्टफोन, कम कीमत में डायनामिक बैटरी और कैमरा करा देगा मौज!
Realme C55 की स्पेसिफिकेशन
Smartphone | Realme C55 |
---|---|
Processor | Mediatek Helio G88 (12nm) |
Display | 6.72 inches IPS LCD, 90Hz, 680 nits (peak) |
MAIN CAMERA | 64 MP, (wide) 2 MP, (depth) |
SELFIE CAMERA | 8 MP (wide) |
BATTERY Type | Li-Po 5000 mAh, non-removable |
Charging | 33W wired, 50% in 29 min (advertised) |
NETWORK Technology | GSM / HSPA / LTE |
Realme C55 की कीमत
Realme C55 स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर तीन अलग-अलग 4GB Ram+64GB, 6GB Ram+64GB और 8GB Ram+128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत क्रमश: 15 फीसदी छूट के साथ 10999, 14 % छूट पर 11999 और 12 प्रतिशत के डिस्काउंट पर 13999 रुपये है। इन सभी वेरिएंट को 12999 रुपये, 13999 रुपये और 15999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।
Flipkart पर मिल रहे ऑफर
अगर इस फोन को आप अगर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदेंगे तो आपको 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का ऑफ भी मिल जाएगा। इसके अलावा इसके तीनों वेरिएं 10400 रुपये से लेकर इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 13450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फोन दो Rainy Night और Sunshowerकलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। बता दें कि इन ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको कुछ नियम व शर्तें का पालन करना होगा और Flipkart पर मिल रहे ये सभी ऑफर एक निश्चित समय सीमा के लिए है और इनमें कभी भी बदलाव किया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: Galaxy Tab लॉन्च करेगी Samsung, Snapdragon 8+ Gen 2 चिपसेट के साथ मिलेंगे ये फीचर्स