Friday, November 22, 2024
HomeटेकAI-पावर्ड Infinix ZERO 40 5G फोन की ये 5 खूबियां आपको खरीदने...

AI-पावर्ड Infinix ZERO 40 5G फोन की ये 5 खूबियां आपको खरीदने पर कर सकती हैं मजबूर

Date:

Related stories

Infinix ZERO 40 5G: Infinix ZERO 40 5G फोन को भारत में 19 सितंबर को लॉन्च कर दिया गया है। भारत में इसकी कीमत (infinix zero 40 5g price in india) 27,999 रुपये से लेकर 30,999 रुपये तक है। इस फोन का मुकाबला Motorola Edge 50 Neo और Lava Blaze 3 5g जैसे फोन से है। आज हम आपको इस बजट में आने वाले फोन की 5 ऐसी खूबियों के बारे में बताने को जा रहे हैं, जो कि, आपको खरीदने पर मजबूर कर देंगी।

पावरफुल प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

Infinix ZERO 40 5G Specifications की बात करें तो MediaTek Dimensity 8200 Ultimate का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। ये यूजर को तेज स्पीड देगा। इस फोन में Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी इस फोन में 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी दे रही है।

Infinix Zero 40 5G AI Features से करें तुरंत काम

Infinix Zero 40 5G AI Features इसकी सबसे बड़ी खूबी हैं। अगर आप इसे खरीदते हैं तो इसमें AI Eraser,AI Cut-Out Sticker feature, AI Vlog feature , AI Translate और AI Text Generator जैसी खूबियां मिलेंगी। इनकी मदद से आप कई तरह के काम कर सकते हैं।

बड़ी डिस्प्ले और सेफ्टी

इस फोन में 6.78-inch की बड़ी FHD+ 3D curved AMOLED मिल रही है। इसके साथ ही डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिल रही है। इसे और भी ज्यादा सुरिक्षत TÜV रीनलैंड आई-केयर मोड सर्टिफिकेशन बनाता है। इसे पानी और धूल से बचाने के लिए  IP54 रेटिंग मिल रही है।

बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जर

इस फोन को और भी ज्यादा पावरफुल इसकी 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 45वॉट फास्ट और 20वॉट वायरलेस फास्ट चार्जर बनाता है। ये फोन को बहुत जल्दी चार्ज करेगा। इसके साथ ही लंबी बैटरी देगा।

AI कैमरा

108MP का रियर कैमरा दिया गया है। 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरे के साथ 2MP कैमरा लेंस मिल रहा है। इसके साथ ही 50MP का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन के कैमरे में कई सारे AI फीचर्स मिल रहे हैं जो कि, आपको प्रोफेशनल फोटोग्राफी का आनंद देंगे।

infinix zero 40 5g price in india flipkart यहां जानें

12GB रैम और 256GB / 512GB स्टोरेज वाले इस फोन को 21 सितंबर से फ्लिपकार्ट से (infinix zero 40 5g price in india flipkart) 27,999 और 30,999 रुपए में कुछ डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories