Home टेक ये हैं Cheapest 5G Smartphones, किफाएती दाम पर Redmi और Samsung मोबाइल...

ये हैं Cheapest 5G Smartphones, किफाएती दाम पर Redmi और Samsung मोबाइल में मिलता है 50MP कैमरा और फास्ट प्रोसेसर

0
Cheapest 5G Smartphones

Cheapest 5G Smartphones: देश में जब से 5G लॉन्च हुआ है, तभी से लोगों 5G तकनीक के साथ आने वाले स्मार्टफोन की ओर रूख कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप अपने 4G फोन की जगह 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपकी यहां पर मदद कर देते हैं। हम आपको बजट रेंज में आने वाले 5G फोन की जानकारी देंगे, जिससे आपको आपकी रेंज के मुताबिक (Cheapest 5G Smartphones) एक शानदार 5G मोबाइल मिल सकें।

Redmi 11 Prime 5G

रेडमी के इस फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.58 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है। ये फोन एंड्रॉइड 12 ओएस के साथ 90hz की रिफ्रेश रेट देता है। इसमें 5000mah की बैटरी के साथ 50एमपी का मेन कैमरा मिलता है। इस फोन की कीमत 12999 रुपये है।

फीचर्सRedmi 11 Prime 5G
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 700 MT6833
स्क्रीन6.58 inches (16.71 cm)
बैटरी5000 mAh
रियर कैमरा50 MP + 2 MP
सेल्फी कैमरा8 MP

Moto G71 5G

मोटो कंपनी के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दी गई है। इस फोन में 6.4 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है। ये फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है और 60hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 5000mah की बैटरी के साथ 33वाट का फास्ट चार्जर मिलता है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है और फ्रंट में 16एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 16999 रुपये है।

फीचर्सMoto G71 5G
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 695
स्क्रीन6.4 inches (16.26 cm)
बैटरी5000 mAh
रियर कैमरा50 MP + 8 MP + 2 MP
सेल्फी कैमरा16 MP

Samsung Galaxy F23 5G

सैमसंग कंपनी के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन 6.6 इंच की टीएफटी स्क्रीन के साथ आता है। ये एंड्रॉइड 12 ओएस और 120hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 5000mah की बैटरी के साथ 25वाट का फास्ट चार्जर मिलता है। फोन के बैक में 50एमपी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी कीमत 14499 रुपये है।

फीचर्सSamsung Galaxy F23 5G
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 750G
स्क्रीन6.6 inches (16.76 cm)
बैटरी5000 mAh
रियर कैमरा50 MP + 8 MP + 2 MP
सेल्फी कैमरा8 MP

यहां पर केवल जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी फोन को खरीदने से पहले अपनी पसंद और अपने बजट का खास ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version