Home टेक 20000 रुपये में बिकने वाले ये हैं सबसे दमदार 5G स्मार्टफोन, दमदार...

20000 रुपये में बिकने वाले ये हैं सबसे दमदार 5G स्मार्टफोन, दमदार प्रोसेसर और बैटरी से बजता है डंका

0

Smartphone Under 20000: अगर आप 2000 हजार रुपये की कीमत में कोई स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं और कई सारे फोन को देखकर कंफ्यूज हैं कि कौन सा स्मार्टफोन खरीदा जाए तो यह खबर आपके लिए है। तो आज हम आपको अंडर 20000 रुपये की रेंज वाले तीन बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। ये सभी स्मार्टफोन दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं और ये तीनों फोन 5G होने के साथ इनमें 5000Mah की बैटरी देखने को मिलती है।

ये भी पढ़ें: दमदार साउंड वाले Nothing Earbuds 2 TWS इस दिन होंगे लॉन्च, 36 घंटे की बैटरी गेमिंग और म्यूजिक का मजा करेगी डबल

Redmi Note 11 Pro 5G

Model Redmi Note 11 Pro 5G
Processor Qualcomm Snapdragon 695 5G (6 nm)
Display 6.67 inches Super AMOLED, 120Hz, 700 nits, 1200 nits (peak)
Battery & Charging Li-Po 5000 mAh, non-removable
Charging 67W wired, PD3.0, QC3, 50% in 15 min, 100% in 42 min (advertised)
Main Camera 108 MP, f/1.9, 26mm (wide), 1/1.52″, 0.7µm, PDAF
8 MP, f/2.2, 118˚ (ultrawide)
2 MP, f/2.4
SELFIE CAMERA- 16 MP, f/2.5, (wide)
Network GSM / HSPA / LTE / 5G

 

हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5G स्मार्टफोन है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें 6.67 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ मे फोटो और वीडियो के लिए 108+8+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16 एमपी का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 19999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

Model OnePlus Nord CE 2 Light 5G
Processor Qualcomm Snapdragon 695 5G (6 nm)
Display 6.59 inches IPS LCD, 120Hz
Battery & Charging Li-Po 5000 mAh, non-removable
Charging- 33W wired
Main Camera 64 MP, f/1.7, 26mm (wide)
2 MP, f/2.4, (macro)
2 MP, f/2.4, (depth)
SELFIE CAMERA Single 16 MP, f/2.0, (wide)
Network GSM / HSPA / LTE / 5G

 

दूसरे नंबर पर हमने रखा है वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट 5G है स्मार्टफोन और इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 64+2+2 और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 19999 है।

Samsung Galaxy A23 5G

Model Samsung Galaxy A23 5G
Processor Qualcomm Snapdragon 695 5G (6 nm)
Display  6.6 inches PLS LCD, 120Hz
Battery & Charging Li-Po 5000 mAh, non-removable
Charging 25W wired
Main Camera 50 MP, f/1.8, (wide), PDAF, OIS
5 MP, f/2.2, 123˚ (ultrawide)
2 MP, f/2.4, (macro)
2 MP, f/2.4, (depth)
SELFIE CAMERA Single 8 MP, f/2.2, (wide)
Network GSM / HSPA / LTE / 5G

 

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सैमसंग गैलेक्सी A23 5G स्मार्टफोन आता है। इस फोन को आप 18499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 50 एमपी का मेन कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप मिलता है। इसके साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी और 16 जीबी रैम जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: AC खरीदने से पहले जानें इसमें ‘टन’ का क्या होता है मतलब? नहीं तो लेने का पड़ जाएगा देना

Exit mobile version