Saturday, November 23, 2024
HomeटेकGoogle Pixel 9 Pro Fold को सबसे अलग बनाती हैं ये खूबियां,...

Google Pixel 9 Pro Fold को सबसे अलग बनाती हैं ये खूबियां, खरीदकर नहीं होगा पछतावा

Date:

Related stories

Google Pixel 9 Pro Fold : गूगल ने अपने मोस्ट अवेटेड फोल्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel 9 Pro Fold को भारत में आखिरकार लॉन्च कर ही दिया है। इस फोन का यूजर्स को काफी लंबे समय से इंतजार था, इसके लॉन्च होते ही उनका इंतजार भी खत्म हो गया है। ये दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन है।

Google Pixel 9 Pro Fold फोन की कीमत और खासियत

भारत में इसे 1,72,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसका यूनिक लुक काफी चर्चा में है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी डबल स्क्रीन है। यूजर्स इसकी दोनों स्क्रीन पर अलग-अलग काम कर सकता है। ये गूगल के AI से लैस फोन है। इसमें AI असिस्टेंट दिया गया है। Scratch Resistant Corning, Gorilla Glass Victus, IPX8 Rating जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं।

इस फोन में बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 6.3-inch की कवर डिस्प्ले मिल रही है। इसके साथ ही 8-inch की Super Actua Flex वाली आंतरिक डिस्पले दी गई है।Google Pixel 9 Pro Fold फोन में G4 Tensor Chip का मजबूत प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन 16GB RAM और 256GB स्टोरेज से लैस है। इसमें 4650mAh battery की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर मिल रहा है। इसकी बैटरी को लेकर कहा जा रहा है कि, सिंगल चार्ज पर आप इसे 24 घंटों तक चला सकते हैं। इसके साथ ही एक्सट्रीम बैटरी सेवर का इस्तेमाल करके इसे 72 घंटों तक चलाया जा सकता है। इसमें Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। ये 7 साल के सॉफ्टवयर और सिक्योरिटी अपडेट के साथ आ रहा है।

Google Pixel 9 Pro Fold में मिल रहा शानदार कैमरा

ये 48MP wide-angle camera, 10.5MP ultra-wide angle camera, 10.8MP telephoto camera, 20x Super Res zoom and 5x optical zoom support, 10MP camera and 10MP camera sensor जैसे शानदार कैमरे से लैस है। इसके कैमरे को और भी ज्यादा हाईटेक बनाने के लिए इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की AI मिल रहा है।

Google Pixel 9 Pro Fold के फीचर्स

फीचर Google Pixel 9 Pro Fold
डिस्प्ले6.3-inch की कवर डिस्प्ले और 8-inch की Super Actua Flex वाली आंतरिक डिस्पले दी गई है।
रैम/स्टोरेज16GB RAM और 256GB स्टोरेज से लैस है।
बैटरी/चार्जर4650mAh battery की बैटरी 45W का चार्जर के साथ मिल रही है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है।
कैमरा48MP wide-angle camera, 10.5MP ultra-wide angle camera, 10.8MP telephoto camera, 20x Super Res zoom and 5x optical zoom support, 10MP camera और 10MP camera sensor कैमरा मिल रहा है।

Google Pixel 9 Pro Fold फोन का मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 6 और OnePlus Open जैसे फोन से है। ये मार्केट में सेल के लिए सितंबर के महीने तक उपलब्ध हो सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories