Home टेक Best Camera Smartphones Under 15000: iQOO का कैमरा DSLR के छुड़ा देगा...

Best Camera Smartphones Under 15000: iQOO का कैमरा DSLR के छुड़ा देगा पसीने! फोटो खींचकर आप भी हो सकते हैं इसके दीवाने

0
Best Camera Smartphones Under 15000
Best Camera Smartphones Under 15000

Best Camera Smartphones Under 15000: अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, जिसकी कीमत 15000 से कम हो और इसमें फीचर्स काफी दमदार मिले। ऐसे में आप एक दम सही जगह पर आए हैं, आप यहां से एकसाथ कई बेहतरीन फोन की जानकारी हासिल कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं क्या हैं पूरी जानकारी।

Oppo A17

ओप्पो के इस बजट में MediaTek Helio G35 चिपसेट दी गई है। इस फोन 6.56 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। ये फोन 5000mah की बैटरी और 60hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ये फोन एंडॉइड 12 ओएस के साथ आता है। इसकी कीमत 12075 रुपये है।

फीचर्सOppo A17
प्रोसेसरMediaTek Helio G35
स्क्रीन6.56 इंच
बैटरी5000mah

ये भी पढ़ें: flipkart पर लाखों का SAMSUNG Galaxy S22 Plus फोन कौड़ियों के भाव बिक रहा! 50 फीसदी ऑफर के साथ बहुत कुछ खास

Realme C55

रियलमी के सी55 फोन में MediaTek Helio G88 चिपसेट दी गई है। इस फोन में 6.72 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 90hz की रिफ्रेश रेट आती है। फोन में पावर के लिए 5000mah की बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जर दिया गया है। ये फोन एंडॉइड 13 ओएस के साथ आता है। इस फोन की कीमत 10999 रुपये है।

फीचर्सRealme C55
प्रोसेसरMediaTek Helio G88
स्क्रीन6.72 इंच
बैटरी5000mah

iQOO Z6 Lite 5G

आईक्यूओओ कंपनी iQOO Z6 Lite 5G फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट दी गई है। इसमें 6.58 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलती है। इसमें एंड्रॉइड 12 ओएस का सपोर्ट मिलता है। ये फोन 120hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें पावर के लिए 5000mah की बैटरी और 18W का फास्ट चार्जर दिया गया है। इसकी कीमत 13689 रुपये है।

फीचर्सiQOO Z6 Lite 5G
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 4 Gen 1
स्क्रीन6.58 इंच
बैटरी5000mah

ध्यान रहे यहां पर सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी फोन को खरीदने से पहले अपनी पसंद और अपने बजट का खास ध्यान रखें।

ये भी पढ़ें: ट्रक ड्राइवरों को केन्द्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने दी AC की सौगात, जानें कब से मिलेगी सुविधा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version