Google Pixel 8 Series: पिछले साल Goole ने अपनी Pixel 7 सीरीज को लॉन्च किया था लेकिन इस साल मई के महीने में Google Pixel 8 Series को लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के लॉन्च होने से पहले से पहले इसके दो मुख्य फीचर्स की जानकारी सामने आई ह, जिसमें फोन के डिस्प्ले और डिजाइन के बारे में बताया गया है। इस सीरीज में Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा। बता दें कि GSMArena, Techgoing और Onleaks ने आने वाले Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro के डिजाइन और डिस्प्ले की जानकारी दी है। तो आइए इन स्पेसिफिकेश के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें: अगर नहीं चाहते नुकसान उठाना, तो Plastic और Metal Air Cooler का ये बड़ा फर्क खरीदने से पहले जरूर जान लें
Google Pixel 8 Series का डिजाइन
मीडिया में रिपोर्ट्स के मुताबिक Google Pixel 8 सीरीज में Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन केस में दिखाए गए हैं जिनमें इनके डिजाइन को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता हैं। इस लीक्स में इन फोन के डिजाइन का खुलासा किया गया है। Google Pixel 8 सीरीज का डिजाइन पिछली Pixel 7 सीरीज से काफी मिलता-जुलता लग रहा है इस लीक पर भरोसा किया जाना चाहिए या या नहीं इसकी पुष्टी नहीं की जा सकती है।
Google Pixel 8 Series का कैमरा सेटअप
लीक्स में जारी की गई तस्वीरों के मुताबिक Google Pixel 8 पिल-शेप कटआउट में हॉरिजॉन्टल स्ट्रिप पर एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया है और दो छोटे रिंग दिखाए गए हैं जिसमें एक LED फ़्लैश तो दूसरे में लेज़र AF को देखा जा सकता है।
Google Pixel 8 Series की डिस्प्ले
लीक्स में जारी तस्वीरों के अनुसार Google Pixel 8 में सामने की तरफ पंच-होल कटआउट में सेल्फ़ी कैमरा दिखाया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि Google Pixel 8 सीरीज की डिस्प्ले साइज़ में Google Pixel 7 सीरीज के स्मार्टफोन से थोड़ी छोटी हो सकती है।
DSCC के Ross Young के मुताबिक Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro को Samsung कंपनी डिस्प्ले देगी जो कि Pixel 8 6.37 इंच की डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। वहीं Pixel 8 Pro मॉडल 6.7-इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: लॉन्च होने से पहले ही कैमरे और प्रोसेसर के दम किंग बना OnePlus Pad! खूबियां दिल खुश कर देंगी