Home टेक Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ की ये खासियत सबको देगी...

Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ की ये खासियत सबको देगी मात! जानें इस Series की डिटेल

Realme 13 Pro Series में Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ फोन को पेश कर दिया गया है।

0
Realme 13
Realme 13

Realme 13 Pro Series: चीनी कंपनी रियलमी ने अपनी मोस्ट अवेटेड Realme 13 Pro Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ जैसे दो मॉडल को पेश किया गया है। इनको लेकर काफी चर्चा हो रही है। Realme 13 Pro+ 5G फोन के 12GB+256GB वेरियंट की कीमत 34,999 रुपए है। वहीं, 12GB+512GB वेरियंट की कीमत 36,999 रुपए है। इसके साथ ही Realme 13 Pro 5G फोन को 8GB+128GB वेरियंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 26,999 रुपए है। इसके साथ ही 8GB+256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपए है और 12GB+512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 31,999 रुपए है।

Realme 13 Pro+ फोन के फीचर्स

फीचरRealme 13 Pro+
डिस्प्ले6.7-inch OLED display मिल रही है।
प्रोसेसरSnapdragon 7s Gen 2 5G प्रोसेसर मिल रहा है।
बैटरी5200mAh battery के साथ फास्ट 80W SUPERVOOC चार्जर मिल रहा है।
कैमरा50MP Sony LYT-600 periscope, 50MP Sony LYT-701 कैमरा, optical image stabilization , 8MP ultra-wide और 32MP front कैमरा मिल रहा है।
ऑपरेट Android 14 पर ऑपरेट करता है।

Realme 13 Pro के फीचर्स

फीचरRealme 13 Pro के फीचर्स
डिस्प्ले6.7-inch OLED display दी गई है।
प्रोसेसरSnapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिल रहा है।
बैटरी5200mAh battery के साथ 45W SUPERVOOC चार्जर मिल रहा है।
कैमरा50MP Sony LYT-600 OIS camera, 8MP ultra-wide camera , 32MP selfie कैमरा मिल रहा है।
ऑपरेटAndroid 14 पर ऑपरेट करता है।

इन फोन्स को 30 जुलाई से शाम 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक शुरु होने वाली Early Bird Sale से डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इनकी पहली सेव 6 अगस्त दोपहर 12 बजे से खुल जाएगी।

Realme 13 Pro Series की खूबी

इस सीरीज के कैमरे AI फीचर्स से लैस हैं, जो कि, DSLR लेवल के फोटो को क्लिक करते हैं। रात में भी इन फोन्स से फोटोग्राफी की जा सकती है। इसमें सोनी कंपनी का सबसे बड़ा पेरिस्कोप सेंसर मिल रहा है। इसकी अल्ट्रा क्वालिटी आपको क्लियर फोटो को क्लिक करने का आनंद देगी। इसमें AI स्मार्ट रिमूवल मिल रहा है, जिसकी मदद से फोटो की अनचाही चीजों को हटाया जा सकता है। इसकी ये खूबियां बड़ी कंपनी के फोन्स को मात दे सकती हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version