Home टेक Twitter को टक्कर देने आ रहा Meta का यह नया ऐप, Elon...

Twitter को टक्कर देने आ रहा Meta का यह नया ऐप, Elon Musk की बढ़ सकती हैं धड़कनें

0

Meta New App: अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर को टक्कर देने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा भी अब अपना माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी में है। इसका कोड नेम P92 बाताया जा रहा है और इसके आने से ट्वीटर की धड़कनें बढ़ सकती हैं। फिलहाल कंपनी ऐप पर काम कर रही है और इसके लॉन्च होने के बाद इसकी ब्रांडिंग फैसबुक और इंस्टाग्राम से की जाएगी। इस ऐप में इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन किया जा सकेगा। तो देखते हैं कि क्या कुछ होगा इस आने वाले मेटा के ऐप में खास।

ये भी पढ़ें: APPLE ने IPHONE 14 और IPHONE 14 PLUS को इस नए कलर में लॉन्च कर यूजर्स को किया एक्साइटेड, खासियत दिल खुश कर देगी

ट्वीटर की तरह ही होंगे ज्यादातर फीचर्स

इस ऐप को कंपनी की तरफ से ज्यादा जानकारी नहीं बताई गई है लेकिन यूजर्स ट्विटर की तरह ही इस ऐप के जरिए इमेज, वीडियो और टेक्स्ट को पब्लिश के साथ दूसरे लोगों को फॉलो और उनकी पोस्ट को ट्वीट और रीट्वीट कर पाएंगे। इस प्रोजेक्ट को इंस्टाग्राम के चीफ Adam Mosseri के नेतृत्व में किया जा रहा है और ये ऐप लॉन्च होने के बाद ट्विटर को कड़ी टक्कर देगा।

डिसेंट्रलाइज्ड होगा यह ऐप

मेटा के इस नए ऐप का नेटवर्क डिसेंट्रलाइज्ड होगा यानी की इस ऐप का डेटा किसी एक सर्वर या एक जगह से कंट्रोल या ऑपरेट नहीं किया जाएगा। बता दें कि एलोन मस्क के ट्विटर का नया मालिक बनने के बाद यूजर्स की प्रोफाइल पर मिलने वाले ब्लू टिक को लेने के लिए पेड कर दिया गया। इसके अलावा इसमें कई सारी तकनीकी परेशानियां भी देखने को मिल रही हैं। आने वालो समय में इन कारणों से Twitter के यूजर्स की संख्या में कमी देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: क्लासिकल म्यूजिक का अब फ्री में ले सकेंगे मज़ा , APPLE 28 मार्च को MUSIC CLASSICAL ऐप करेगी लॉन्च

Exit mobile version