IPL 2023: आप को क्रिकेट में काफी रुचि तो यह खबर आपके लिए काम है। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 31 मार्च 2023 से होनी है। ऐसे में ज्यादातर लोग इस क्रिकेट लीग को देखना काफी पसंद करते हैं और जिन लोगों के पास टीवी नहीं है या वो लोग जो ट्रेवल करते हुए आईपीएल देखना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें हॉटस्टार डिजनी प्लस जैसे ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप आईपीएल 2023 को फ्री में भी देख सकते हैं, तो आइये जानते हैं कैसे?
ये भी पढ़ें: Asus को टक्कर देने आया Lenovo ThinkBook Plus Gen 3, Dual Screen के साथ मिलते हैं यह खास फीचर्स
इस तरह से देख सकते हैं IPL 2023 को बिल्कुल ही फ्री में
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्रसारण को लेकर रिलायंस जियो ने बताया है कि जियो सिनेमा ऐप पर लोग और क्रिकेट प्रेमियों को बिल्कुल फ्री में देख सकेंगे लेकिन ऐसा तभी संभव है जब आपके पास जियो फोन होगा। क्योंकि कंपनी इस फोन में जियो सिनेमा ऐप का सपोर्ट देती है। आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में कुल 74 मैच खेले जाने हैं। इन सभी मैच को आप जियो फोन में जियो सिनेमा ऐप के जरिए आईपीएल 2023 के सभी मैच फ्री ही नहीं बल्कि अलग-अलग एंगल से भी देख सकेंगे।
इन भाषाओं में भी देख सकेंगे IPL 2023 के सभी मैच
इसके अलावा आप अपने जियो फोन में आईपीएल 2023 के सभी मैच का आनंद 12 अलग-अलग हिंदी, इंग्लिश, तेलुगू, तमिल, मराठी, गुजराती, भोजपुरी और बंगाली जैसी भाषा में देख सकेंगे। इसके साथ ही मोबाइल पर आ रहे मैच की सभी जानकारियां भी चुनी हुई भाषा में देख पाएंगे। आप IPL डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप में देखना पसंद करते हैं तो आपको इसके लिए कम से कम 299 रुपये का सब्सक्रिप्शन का प्लान लेना पड़ेगा और इसके अलावा आप इसका सुपर और प्रीमियम एनुअल प्लान भी खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें: OLA जल्द ही इकोनॉमिकल ELECTRIC BIKES लॉन्च कर भारतीय बाजार में मचाएगी धूम, कीमत जान रह जाएंगे हैरान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।