Home टेक THOMSON ने 65 इंच का Smart TV किया लॉन्च, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स...

THOMSON ने 65 इंच का Smart TV किया लॉन्च, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स घर में देंगे सिनेमा हॉल का मजा

0

Thomson 65 Inch Smart TV: फ्रांसीसी ब्रांड Thomson ने अपना भारत में 65 इंच का Smart TV लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टटीवी काफी कम कीमत कंपनी ने उतारा है। इस स्मार्ट टीवी की सेल आने वाली 13 अप्रैल से शुरू होगी। अगर आप भी 65 इंच के किसी स्मार्ट टीवी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस टीवी पर नजर डाल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि क्या कुछ स्पेसिफिकेशन दी गई हैं इस स्मार्ट टीवी में।

ये भी पढ़ें: दिलों पर राज करने आ गया रंग बदलने वाला Vivo Y100A स्मार्टफोन, क्यूटनेस से लूट ली महफिल

Thomson 65 इंच स्मार्ट टीवी की स्पेसिफेकेशन

Thomson के इस 65 इंच के स्मार्ट टीवी के स्पेसिफेकेशन और फीचर्स की बात करें तो इसमें 65 इंच की HDR10+  4K IPS डिस्प्ले दी गई है जो कि 500 निट्स की ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन सपोर्ट करती है। इसके साथ ही बेहतर साउंड के लिए इसमें दो 40W डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर मिलते हैं। स्टोरेज के लिए इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए इसे Mediatek MT9062 प्रोसेसर से लैस किया गया है, तो वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G52 जीपीयू दिया गया है। यह टीवी में 10000 से ज्यादा ऐप्स सपोर्ट करते हैं। व्यूइंग एक्सपिरियंस के लिए इस TV में Dolby Atmos, Dolby Digital Plus और DTS TrueSurround जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें Standard, Sport, Movie और Music के नाम से चार तरह के साउंड मोड्स दिए गए हैं। इस टीवी का डिजाइन बेजेल लेस है।

Thomson 65 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत

Thomson के इस 65 इंच के स्मार्ट टीवी को 43999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसकी से 13 अप्रैल से Flipkart पर Summer Saving Big Days Sale में शुरू होगी। यह सेल 17 अप्रैल तक चलेगी।

ये भी पढ़ें: Fast Track ने Bluetooth कॉलिंग के साथ लॉन्च की नायाब स्मार्टवॉच, फीचर्स और लुक खरीदने को कर देंगे मजबूर

Exit mobile version