Friday, November 22, 2024
HomeटेकiPhone 14 खरीदने वालों कर लो थोड़ा इंतजार! iPhone 15 के लॉन्च...

iPhone 14 खरीदने वालों कर लो थोड़ा इंतजार! iPhone 15 के लॉन्च होते ही औंधे मुंह गिरेंगे इस मॉडल के दाम

Date:

Related stories

iPhone 14 : स्मार्टफोन के बाजार में सभी मॉडल्स एक तरफ और एप्पल कंपनी का आईफोन एक तरफ होता है। आईफोन में मिलने वाली खास खूबियां और सेफ्टी फीचर्स इसे बाकी फोन से अलग करते हैं। आपको बता दें कि दुनिया में इस समय सबसे महंगी आईफोन सीरीज 14 है। इसका टॉप मॉडल काफी धमाकेदार फीचर्स से लैस है और इसकी कीमत भी अच्छी-खासी है।

iPhone 14 सीरीज को कम दाम पर खरीदने का मौका

ऐसे में अगर आप आईफोन लेने की सोच रहे हैं, मगर बजट कम होने की वजह से अभी तक खरीद नहीं पाए हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। दरअसल आने वाले दो महीने में आईफोन 14 सीरीज की कीमत कम होने वाली है। जी हां आईफोन 14 सीरीज को सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौका मिलेगा। अगर आप नहीं समझे तो आपको बता दें कि इस साल सितंबर में एप्पल आईफोन की नई सीरीज मतलब 15 को लॉन्च करेगी। ऐसे में आईफोन 14 के दाम में कटौती संभव है।

सस्ते में मिलेगा iPhone 14

गौरतलब है कि बीते कुछ सालों से यही ट्रेंड रहा है कि जैसे ही नई सीरीज मार्केट में लॉन्च होती है, वैसे ही पुरानी वाली आईफोन सीरीज के दाम में भारी गिरावट देखने को मिलती है। ऐसे में आपको बस दो महीने इंतजार करना है, इसके बाद आप भी आईफोन 14 को खरीद सकते हैं।

iPhone 14 Pro Max की खासियत

आपको बता दें कि आईफोन 14 प्रो मैक्स के 6GB वाले वेरिएंट की कीमत 127999 रुपये है। इस सीरीज में Apple A16 Bionic चिपसेट दी गई है। इस आईफोन में iOS v16 ओएस मिलता है और इसमें 6.7 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसे चलाने के लिए 4323mah की बैटरी और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

फीचर्सiPhone 14 Pro Max
ProcessorApple A16 Bionic
Display6.7 inches (17.02 cm)
Battery4323 mAh
Rear Camera48 MP + 12 MP + 12 MP
Front Camera12 MP

iPhone 15 की संभावित खूबियां

वहीं, आईफोन 15 Apple A17 Bionic प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस डिवाइस को 6.1 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 3500mah की बैटरी के साथ डबल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसकी कीमत 77000 रुपये हो सकती है। हालांकि, इसकी सही जानकारी इसके लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories